Manifesto
1..अपने देश में ऐसा रोजगार का कानून आना चाहिए की आप जितने घंटे काम करोगे उतना आपको वेतन मिलेगा। उदाहरण के लिए एक घंटे का 500 रू 2.देश के हर अस्पताल में जितनी वर्सिक आय 500000 लाख ने कम होगी उनका इलाज मुफ्त में होगा। 3.देश के हर हिस्से को डिजिटल कन्वतिविटी से जोड़न होगा।देश कुछ इलाके ऐसे है जहां अभी भी हम मोबाइल फोन इस्तमाल नहीं कर सकते है क्युकी वहां पर नेटवर्क का प्रॉब्लम है ।पहले हमे ये करना होगा।।तो ही हम डिजिटल ट्रांसफर बड़ा सकते है ओर ब्लैक मनी भी रोक सकते है। 4.अगर आपके परिवार को एक बार आरक्षण का लाभ मिल गया हो ओर आप आपकी आने वाली पेढ़ी का खर्च खुद उठा सकते हो तो आपको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा ।जिसकी वजह से हम समाज के दूसरे वर्ग को उसका लाभ दे सकते है। 5.देश के किशान कि बेहतरी के लिए हमे तहसील स्तर के किशन के साथ उनकी आवश्यकता के अनुसार योजना बनानी होगी।क्युकी हर तहसील के किसान की आवश्यकता अलग अलग है।
5. देश के हर शाला ओर कॉलेज में राष्ट्रगान हर दिन सुबह शाम आवश्यक किया जाएगा।ओर बच्चों को हाजरी लेते समय जय हिन्द बोलना आवश्यक होगा।