Your Profile is 100% Completed

Dharmendra Kumar Tiwari Tiwari


State: Delhi
Loksabha Seat: South Delhi
Education Detail: B.Com
Profession Detail: Social work
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 17

Manifesto


आज देश मे जाती और धर्म के नाम पर जो राजनीति हो रही है। उसे खत्म कर भ्रष्टाचार पर कडी से कडी कार्यवाही कर समाज मे कानून व्यवस्था कायम करना। और समाज के हर वर्ग के लोगो को संविधान के दायरे मे आजादी दिलाना। सरकार की हर योजना का लाभ देश के निचले स्तर के व्यक्ति को मिले। सरकार देश मे जो कानून या सरकारी योजना बनाये। वह दे हित मे और जनता के लिए हो। क्षेत्रवाद को खत्म कर हर राज्य को बराबर का हक मिले। सरकार का काम होना चाहिए कि देश मे शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी मुफ्त मिले ताकि देश के गरीब आदमी भी इस मुलभुत सुविधाओं से जुडे और आगे बढने मे सुविधा मिले। आरक्षण जाति के नाम पर न होकर गरीबी {आर्थिक आधार} को मिले। देश मे सभी नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए भयमुक्त शासन देना होगा।