Manifesto
देश को आज आज़ादी अंग्रेजो से नहीं चाहिए। सब कुछ है अपने देश में बस लोगों को सही राह दिखने की ज़रूरत है । आज बस यही कमी है हमारे देश में की आज हमारे देश्वासी को बेचारों को जूठी तरक़्क़ी के नाम पर लोगों को बहकाया जा रहा है आज के यूथ को मुद्दों पे खुल के बात करने की ज़रूरत है अगर वो समझ गए तो बाक़ी को अपने आप समझ आ जाए गा ।