Manifesto
विकलांग जनों को पंचायत से संसद तक 4% राजनैतिक आरक्षण प्रत्येक नौजवान को काम या बेरोजगारी भत्ता महत्वपूर्ण स्थानों पर सर्वधर्म सद्भाव कमेटी का गठन प्रत्येक 6 महीने पर कार्य का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच मे विकास कार्य सिफारिस पर नही जनता के सुझाव पर होगा महिलाओ को पूर्ण सुरक्षा महिला अपराध नियंत्रण समिति का गठन बिजली हर घर पानी हर घर,, और मिलेगी छत सबके सर विधवा वृद्धा विकलांग पेंशन कम से कम 60000 सलाना यानी 5000 प्रतिमाह शिकायत सुझाव के लिए 24 घण्टे हेल्पलाइन सुविधा उपलब्ध लघु कुटीर उधोग को बढ़ावा व्यापारियों को पूर्ण अवसर सशक्त विकलांग आयोग का गठन जिसमे 60% सदस्य विकलांग समाज से जुड़े लोग होंगे सभी गावो को सड़कों से जोड़ना 24 घंटे बिजली , आर्थिक आधार पर आरक्षण, रोजगारनमुखी योजनायें