Manifesto
समाज सेवा और जन कल्याण मै सर्व समाज में ऐसा कार्य करना चाहता हूँ जो कार्य सभी को अच्छा लगे । प्रत्येक गाँव व शहर का प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो। भारत देश में कोई भी व्यक्ति बैरोजगार नहीं होना चाहिए । प्रत्येक जिला स्तर पर उच्च शिक्षा संस्थान होना चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति को समय पर न्याय मिलना चाहिए। भ्रष्टाचार पर रोक , यातायात के व्यवस्था, वित्तीय संस्थाओं के सही नियम ,उपभोक्ता संरक्षण पर मजबूत अधिनियम। प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र का सम्पूर्ण निरीक्षण, श्रमिक का वेतन और किसानों की फसल का समय पर पर भुगतान करना । व्यापारियों को आयात - निर्यात में सुरक्षा व्यवस्था कराना । स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देना।
धन्यवाद