Your Profile is 100% Completed

Deepak Kumar Mishra


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Kaushambi
Education Detail: Masters Degree
Profession Detail: Worked with Top Multinational Companies
Criminal Case: Yes
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 75

Manifesto


मैं जनता के बीच रहूंगा। मैं समर्थकों का हिमायती बनूंगा। मैं कार्यकर्ताओं के परिवारों के सुख दुख में साथ खड़ा होऊंगा। मैं उच्च शिक्षण संस्थान बनाऊंगा और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का हर संभव उपाय करूँगा। मैं कृषि में नई कार्बनिक तकिनिकों का प्रयोग करूँगा और कृषि के क्षेत्र में नए प्रयोगों से किसानों की आय बढ़ाने का कार्य करूँगा। मैं खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा दूंगा। मैं जल संरक्षण के लिए कार्य करूँगा। मैं कौशल विकास और रोजगार पार्क की स्थापना करूँगा। मैं अपराध और अपराधियों के खिलाफ प्रशासन को सहयोग करूँगा जिससे समाज मे शांति हो। मैं आम आदमी की समस्याओं को सुलझाने के लिए संवाद करूँगा और त्वरित समाधान हेल्पडेस्क सभी जिलास्तरीय विभागों में स्थापित हों इसका प्रयास करूंगा। मैं आम जनमानस की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में सदैव तत्पर रहूंगा। मैं जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा बनाये गए कानून, संविधान और व्यवस्था का पूरी निष्ठा से पालन करूँगा। धन्यवाद सहित आपका मित्र दीपक मिश्रा