Manifesto
1. हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार! सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा माहौल दिया जाएगा! सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा! 2. सबको अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी! चाहे अमीर हो या गरीब हर किसी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी! सरकारी हॉस्पिटल में सारी दवाईयां उपलब्ध की जाएंगी! गली-मोहल्लों में क्लीनिक खोले जाएंगे, जहां पर छोटी बीमारियों का इलाज हो सकें! 3. बिजली-पानी सबको मिनिमम रेट पर मिलेगा! बिजली की सप्लाई 24 घण्टे होगी और सस्ते रेत पर! सबको पीने का साफ पानी मिलेगा! 4. मजदूरों के न्यूनतम वेज को बढ़ाया जाएगा! 5. देश से जातिगत आरक्षण को खत्म करने हेतु पहल की जाएगी और और सभी वर्गों को एक समान आर्थिक रूप से आरक्षण दिया जाएगा! 6. अगर मुझे प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है तो जो चुनाव में सभी दल रैलियों और रोडशो में करोड़ो रूपये फूंकते है इस पर लगाम लगाई जाएगी! 7. देश मे privatization को कम किया जाएगा! 8. पहाड़ी राज्यों में पलायन को रोकने हेतु काम किये जाएंगे, गांवों में बिजली,पानी, सड़क,अस्पताल और स्कूल खोले जाएंगे! हर एक गांव में स्थानीय लोगों की मदद से रोजगार दिया जाएगा! 9. देश के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी! 10. ग्लोबल वार्मिंग, पॉल्युशन ये मुद्ददे सबसे जरूरी है, इन पर काम किया जाएगा! 11. सीवर साफ करनेवाले मजदूरों को अत्याधुनिक मशीने दी जाएंगी!