Your Profile is 100% Completed

D.d. Saini


State: Rajasthan
Loksabha Seat: Jaipur
Education Detail: Graduate, Diploma in computers
Profession Detail: Computer Engineer, Journalist, Social worker
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 537

Manifesto


समान नागरिक सहिंता,  जनसंख्या नियंत्रण कानून,  आरक्षण केवल शिक्षा में वो भी आर्थिक आधार पर,  राजनीति में चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों के लिए  पद अनुसार शिक्षित होने की अनिवार्यता एवं दो संतान से अधिक होने पर चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित, पूरे देश में हर जाति-धर्म के लोगों के लिए समान कानून एवं सुविधायें,  विदेशों की तरह अपने देश में भी हर युवा के लिए 2 वर्ष की सैन्य सेवा की अनिवार्यता,  किसानों के लिए न्यूनतम आय की गारंटी के तहत उनको जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अलग से विभाग बनाकर क्षेत्रवार किसान मित्रों के नियुक्ति करना।  प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कानून एवं उसकी अनुपालना सुनिश्चित करना। रोजगार सृजन एवं युवाओं को अपने स्तर पर उधम स्थापित करने के लिए अलग विभाग बनाना।