Your Profile is 100% Completed

Choudhary Pankaj Singh


State: Delhi
Loksabha Seat: East Delhi
Education Detail: Graduate
Profession Detail: Private Service
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 14

Manifesto


मैं सबसे पहले इस देश को आंतकवाद मुक्त करना चाहता हूं !! और इस देश के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर से धारा 35a को और आर्टिकल 370 को खत्म करूँगा!! और साथ ही साथ भारत में सभी को एक न्याय व्यवस्था दिलाने का काम करूंगा!! न्याय के नाम पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा !! भारत से वंशवाद की राजनीति को खत्म करना भी हमारा मकसद होगा!! और भारत की सभी सेनाओ को मजबूत करूँगा!! और भारतवर्ष के हर नागरिक को शिक्षा,स्वास्थ्य, आवास जैसी हर जरूरत की चीज़ उपलब्ध कराना हमारा मकसद होगा!! जाति धर्म के नाम पर होने वाले सभी दंगो पर पूर्ण रूप से लगाम लगा दूंगा!! और देश से लार्ड मैकाले की शिक्षा नीति को हटाकर दोबारा से गुरुकुल व्यवस्था लागू करने का काम करना हमारा मकसद होगा!! बहन-बेटियो से दुष्कर्म करने वालो को सीधे फांसी की व्यवस्था की जाएगी!! बहन -बेटियो के लिए एक सुरक्षित वातावरण पैदा करना हमारा मुख्य कार्य होगा!! अपराधियो मैं कानून का डर पैदा कराया जाएगा!! जिससे कि उसके खानदान में भी कोई उस अपराध को करने से पहले सोचे!! भारत देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाना मकसद होगा!! भारत की पहचान एक शक्तिशाली देश के रूप में पूरे विश्व में होगी!! भारत को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान कराना हमारी प्रमुखता होगी!! भारत के हर नागरिक को देश के प्रति जागरूक करना भी प्रमुखता होगी!!  जय हिंद जय भारत!! भारत माता की जय!!  जयकारा वीर बजरंगी !! हर हर महादेव!!