Manifesto
1.सामान शिक्षा करना सरकारी जॉब वालों के बच्चों को भी सरकारी में पढ़ाने के लिए । 2.सभी नारी को कम से कम 12वी पास होना जरूरी होगा । 3. सभी सरकारी कार्यालय में CCTV कैमरा को लगाना। 4.प्रत्येक परिवार को 1 सरकारी जॉब देना। 5. गरीबी के अनुसार आरक्षण देना। 6. राजनीतिक लोगो का पेंशन बन्द करना । 7. सभी को सैनिक की ट्रेनिंग देना जरूरी । 8. भर्ष्टाचार को मिटाना । 9. चुनाव लड़ने की उम्र 25 वर्ष से 65 तक ही सुनिश्चित किया जाए। 10. समय समय के अनुसार परिवर्तन करना।।