Manifesto
मेरे गाँव का नाम राता है जो लखीसराय ज़िले मे है ! यहाँ का हालाद बहोत खराब है ..य़ातायात का साधन नही है ,सडक की स्थिती काफी जर्जर है , चिकित्सा साधन बिलकुल नही है , मैं इन तमाम चिजो से अपने गाँव को मुक्त कराना चाहता हूँ ! और अपने समाज के लिये कुछ अछा करना चाहता हुं ! अपने क्षेत्र का सेवा करना चाहता हूं। अब तक इस क्षेत्र में कोई भी विकास के कार्य नहीं हुआ है। स्वास्थ्य व बेरोजगारी को दूर करने के साथ-साथ मानव का मानव से भेदभाव, सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का सफल प्रयास करना है। भूमिहीनों एवं बिना घर वालो को न्याय दिलाना है। ताकि आम अवाम को रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार मिले।