Manifesto
बुनियादी ढांचा- सड़को को दुरुस्त कराउंगा, गांव को आदर्श गांव का रुप दुंगा. गांवो में आधुनिकरण से जोडूंगा लाइट और पानी को दूरुस्त कराउंगा. पानी के लिये आरो प्लांट. सरकारी स्कूलों में वाई फाई और खेल की सुविधा कराउंगा. कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही करुंगा सभी घरों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, लोगों के आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने अधिकार-आधारित कार्यक्रमों को और विस्तारित करने की मांग की। घोषणापत्र रोजगार के अवसरों में वृद्धि, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, किसानों को सशक्त बनाने, और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।, सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण सभी सरकारी इमारतों को सुगम बनाने का प्रयास राजनीतिक पार्टियों को जो चंदा मिलता है उसकी जांच कराउंगा और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाउंगा. पैसे गरिबो के हित के लिये इस्तेमाल करुंगा किसानों मूल जरुरतो को पुरा करने के लिये उनकी लागत को दिया जायेंगा और हमारी सरकार द्वारा दलाली को खत्म करेंगे . सरकारी स्कुलो और हास्पिटल को दुरुस्त किया जायेंगा.. और यूवाओं को रोजगार दियें जायेंगे. उनकी छमता और इच्छा के अनुसार उनको मौका दिया जायेंगा सभी फिल्ड में ... , इंजीनियरिंग और कानून की शिक्षा देने वाले कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी, प्रत्येक जिले में स्थापित होंगे किसान मॉडल स्कूल, स्वीकृत कॉलोनियों में तुरंत प्रभाव से शुरू होंगी मूलभूत सुविधाएं सभी जिलों में सब्जी और फल मंडिया होंगी स्थापित, लड़कियों के लिए खुलेंगे बारहवीं तक के आवासीय स्कूल ,सामाजिक न्याय एवं समानता,धर्मनिरपेक्षता एवं धार्मिक सौहार्द,धर्मनिरपेक्षता एवं धार्मिक सौहार्द,राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आंतरिक विद्रोह , भ्रष्टाचार मुक्त शासन,पारदर्शी, निर्णायक एवं संवेदनशील सरकार का वादा,अल्पसंख्यकों को शिक्षा और उद्योग में अधिक अवसरों की आवश्यकता है। , युवा रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए बंद उद्योगोंं को चालू करा नए उद्योग लगाए जाएंशिक्षा में शोध और प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए इसके लिए विशेष नीति तैयार होखेल में अवसर लगातार बढ़ रहे हैं, ब्लॉक स्तर पर इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था की जाए डिग्री स्तर तक की शिक्षा नि:शुल्क की जाए इसे रोजगारपरक बनाया जाएप्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रक्रिया आसान की जाए। आवेदन शुल्क नहीं लिया जाए नौकरीपेशाहर शहर में जाम की समस्या है, समय पर काम पर जाने के लिए यातायात की सुगम व्यवस्था होनि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ सरकार को सर्वाधिक कर देने वाले मध्यवर्ग को भी मिलेवेतन विसंगति को दूर कर कई लम्बित वेतन वृद्धि के मामलों का निपटारा किया जाएपुरानी पेंशन का प्रावधान फिर से लागू हो, निजी कंपनियों के कर्मियों के लिए बेहतर नीति बने प्रॉविडेंट फंड की प्रक्रिया सरल बने और ईपीएफ से सम्मानजनक पेंशन मिले ऐसा प्रावधान हो ग्रामीणसरकार की योजनाओं का सीधा लाभ गांवों तक पहुंचाया जाए, कमीशनखोरी खत्म हो गांव में भी पक्की सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था होगांव के आसपास आधुनिक बाजार की व्यवस्था हो ताकि खरीद-बिक्री आसानी से कर सकेंबिचौलियों के चंगुल से योजनाओं को मुक्त कराने की व्यवस्था करायी जानी चाहिएगांव की योजनाओं से रोजगार सृजन कर गांव के लोगों को ही इससे जोड़ा जाए, किसानसिंचाई के लिए सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध , सप्लाई का समय तय होकृषि उपकरण और बीज की व्यवस्था पंचायत स्तर पर सस्ती दर पर और समय से कृषि लोन आसानी से मिले, इसे फसल बीमा से जोड़ कर माफी का प्रावधान जोड़ा जाए उत्पादित अनाज और सब्जियों के लिए बाजार की व्यवस्था हो, यातायात सुगम किया जाए, शहरीशहर की नई विकसित कॉलोनियों का विकास एक तयशुदा प्लान के तहत होना चाहिएशहर में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चले नई कॉलोनियों में पार्क या खुली जगह की व्यवस्था अनिवार्य की जाएपेयजल की समुचित व्यवस्था हो, जलजमाव दूर करने के लिए नालियों का निर्माण किया जाएहोल्डिंग टैक्स जिस दर से लगाए गए हैं उसी अनुपात में सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं , शिक्षिकाशिक्षिकाओं को गैर-शैक्षणिक कार्यों से कभी न जोड़ा जाए, उनकी मॉनीटरिंग महिला पदाधिकारी ही करेंशिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश की अवधि को बढ़ायी जाए, साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलें स्कूलों और कॉलेजों में महिला शिक्षिकाओं के लिए अलग कमरे और शौचालय की व्यवस्था की जाएआवश्यकतानुसार उन्हें डिप्टेशन और स्वैच्छिक स्थानांतरण का लाभ दिया जाएसमान काम के बदले समान वेतन देने और संविदा की व्यवस्था समाप्त कर स्थायी बहाली की नीति बने नौकरीपेशा महिलाएंनौकरीपेशा महिलाएं कार्यस्थल पर सुरक्षित रहे इसके लिए कानून सख्ती से लागू किया जाएवर्क प्लेस पर महिलाओं के प्रति सोच बदलनी होगी उन्हें सम्मान की नजरों के साथ देखा जाना चाहिए स्किल डेवलपमेंट में कुछ नया होना चाहिए, महिलाओं के पूर्ण उत्थान के लिए नयी नीति बनानी चाहिए सरकार को चाहिए की असमानता को घटाते हुए महिलाओं के लिए संसाधन तैयार किया जाए सभी थानों में महिला पुलिस अफसर की पोस्टिंग हो ताकि महिलाएं आसानी से थाने में बात रख सकें बिजनेस वुमनसंवेदनशील और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी लगे, ताकि लोग सुरक्षित मार्केटिंग कर सकेंसरकार की ओर से महिला व्यापारियों को अनुदान व सब्सिडी मिले, विशेष सुरक्षा की व्यवस्था हो महिलाओं को अवसर प्रदान करने की जरूरत है शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है कामकाज वाली जगहों पर सुरक्षा की गारंटी हो, ताकि निडर होकर अपना कार्य कर सकेंगांवों की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर लघु और कुटिर उद्योगों से जोड़ने की आवश्यकता है