Manifesto
संकल्प पत्र से पहले कुछ बातें जो इस प्रकार है:- भारत का नागरिक होने के नाते सर्वप्रथम मुझे अपने देश की संस्कृति, भाषा, धर्म, नियम कायदे और कानून का सम्मान करना मेरा परम कर्तव्य है। राजनीति आजकल कुछ लोगों के लिए फैशन और पैसा और धंधा बन गया है, राजनीति मतलब विकास करवाना नहीं सिर्फ अपनी जेबे भरना है। राजनीति में आज नेता पूरी तरह से अमर्यादित हो चुके है, जिसके मन में जो आए अनाप शनाप बोल देते है और जब विवाद बढ़ जाता है तो माफ़ी मांग लेते है। क्या माफ़ी मांग लेने से शब्द वापस हो जाते है। मैं पिछले 16 वर्षों से राजनीति में हूं, अपने राजनीतिक जीवन में अब तक बहुत कुछ देख चूका और देख रहा हूं। चुनाव के समय नेता जनता के सामने बड़े बड़े वादे तो कर लेते है लेकिन बाद में जितने के बाद वादे तो छोड़िये जनता के बीच में भी नहीं जाते। मेरे लिए राजनीति न कोई पैसा है और ना ही धंधा, मैं राजनीति के जरिये लोगों की सेवा करना चाहता हूं। मैंने अब तक बहुत उतार-चढ़ाव देखें है लेकिन कभी भी अपनी जिंदगी के साथ समझौता नहीं किया। मैं स्वच्छ और ईमानदारी की राजनीति करता आया हूं और आगे भी करता रहूँगा। मैं अटल जी और नरेंद्र मोदी जी से प्रेरित होकर राजनीति में उतरा और उनके ही नक़्शे कदमों पर चल रहा हूं। जिसके पास पैसा है वो ही राजनीति कर सकता है और आगे बढ़ सकता है। मेरे पास नहीं है इसलिए आज तक आगे नहीं बढ़ पाया। मैं चाहे आगे बडू या न बडू लेकिन स्वच्छ और ईमानदारी कभी नहीं छोड़ सकता। निःस्वार्थ भाव से राजनीति करता आया हूं और आगे भी करता रहूँगा। आज कल कुछ लोग राजनीति में आने के लिए कई प्रकार के हथ कंडे अपनाते है, समाज और जनता को मोहरा बनाकर आन्दोलन करना और फिर जब स्वार्थ सिद्ध हो जाये तो जनता जाए भाड़ में। ये वहीं लोग है जो राजनीति में आने के लिए अपने ही लोगों को जान गंवाने पर मजबूर कर देते है, उनका क्या उनको तो सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करना होता है और फिर किसी न किसी पार्टी का हाथ थाम लेते है। राजनीति में अच्छे लोग कम और बूरे ज्यादा होते है। पिछले 5 वर्षों में हमने देखा है की देश में ईमानदार सरकार भी होती है। इसकी परिणाम है की आज हर कोई चाहे छोटा हो, बड़ा हो, बुजुर्ग हो या महिला सभी राजनीति में इंट्रेस्ट लेने लगे है। 5 साल पहले देश का PM कौन है और कहाँ जाता है क्या करता है किसी को कोई लेना देना नहीं था। आज बच्चा-बच्चा PM का नाम जनता है, दुनिया में कहा जाते है पूरा पता रखते है, वाकई में मेरा देश बदल रहा है। दुनिया में आज भारत का नाम गर्व के साथ लिया जाता है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। आज देश में ऐसी सरकार है जो निरंतर देश की प्रगति और उन्नति में लगी हुई है। ऐसी सरकारें आगे भी आती रही तो वो दिन दूर नहीं होगा जब भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा। सांसद से लेकर सरपंच तक सभी छोटे-बड़े नेता अपने-अपने क्षेत्र के विकास का प्रण ले ले तो बहुत जल्द ही भारत विकसित देश बन जायेगा। सांसद के तौर पर मेरा संकल्प पत्र जो निम्न है- अपने संसदीय क्षेत्र का पूर्ण विकास ही मेरी प्राथमिकता है क्षेत्र को लोगों को पानी उपलब्ध करवाना, घर-घर बिजली, रसोई गैस, सभी को पक्के मकान आदि सभी समस्याओं का समाधान करना। क्षेत्र में फैक्ट्रियां स्थापित करके रोजगार के अवसर पैदा करना, बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन और अन्य सुविधा उपलब्ध करवाना। जहां सड़के नहीं है वहाँ सड़के बनवाना, जहां स्कूल और कॉलेज नहीं है वहाँ बनवाना, गौ शाला एवं वृद्धाश्रम बनवाना आदी। रेल और हवाई जहाज जैसी सुविधाये किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई और सिंचाई के पानी की व्यवस्था करवाना। भ्रष्टाचार पर लगाम, कानून को बजबूत बनाना आदि अपने संसदीय क्षेत्र में हर वो छोटी-बड़ी समस्या जिसका जल्द से जल्द समाधान करना ही मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। न हिंदू, न मुस्लिम, न सिख और ना ही ईसाई, सब है भाई-भाई, सबका साथ सबका विकास इस मंत्र के साथ मैं अपने क्षेत्र के विकास में लगा रहूंगा। जय हिंद, जय भारत