Your Profile is 100% Completed

Brijmohan Sharma


State: Rajasthan
Loksabha Seat: Dausa
Education Detail: Master in journalism
Profession Detail: Journalism
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 0

Manifesto


मैं ग्रामीण और शहरी दोनों ही  क्षेत्र को भली भाँति जानता हूँ और दोनों ही क्षेत्रों  में भली भाँति चारों ओर घूमा हूँ लेकिन कोई भी नेता ग्रामीण विकास की ओर ज्यादा ध्यान नही दे पाता जिससे केन्द्र व राज्य सरकारो की योजनाये ना ही तो  जन जन तक पहुंचती है और ना ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो पाता है । इसीलिये मेरा सबसे बड़ा उद्देश्य  यही रहेगा कि मैं शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के विकास को भी  प्राथमिकता दू । शहरी क्षेत्र में तो नगर निगम,जेडीये,केन्द्र, राज्य ,समेत लगभग सभी विभागो की नजर विकास पर रहती है लेकिन  ग्रामीण क्षेत्र तो ज्यादातर ग्राम पंचायत के द्वारा अनुरोध के विकास पर ही निर्भर रहता है।