Manifesto
नमस्कार, मेरा परिचय बृजेश मठपाल पुत्र श्री दिनेश चंद्र मठपाल निवासी रामनगर नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला हूँ मैं अगर नेता बनुगा तो देश के सभी मुद्दों को सभी के सामने रखूंगा अगर संवैधानिक पद में रहूँगा तो जनता को वही वादा करूंगा जो पूरा कर सकूं मैं शिक्षा, रोजगार, देश की सुरक्षा,गाँव का विकास का विस्तार शहर से सम्बंधित सभी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश रहेगी मैं सभी को साथ लेकर चलूँगा चाहे वह मेरा विरोधी हो या समर्थक मैं विवादों में नही आने की कोशिश करूंगा किसी को अकारण दिल नही दुखुगा मैं भारत के संविधान को ही अपनी गीता और ग्रन्थ मनुगा मैं देश के लिये हमेशा तैयार रहूँगा मैं हमेशा समाज गरीबों, दलितों, दा बले कुचले लोगो को आगे लाने के लिये प्रयास करूंगा मैं वह हर प्रयास करूंगा जो मेरे अधिकार में होगा मैं कभी अपनी मर्यादा नही तोडूंगा भारत देश मेरे लिये सर्वोपरि है मेरी पहचान भारत देश से है देश मेरा है और मैं देश का हूँ देश विरोधी गतिविधियों व ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रयास करूंगा देश मे राष्ट्रवाद की अलख जगाने की कोशिश करूंगा युवाओं को राजनीति में आने के लिए उनका उत्साह से आवाहन करूंगा अपने क्षेत्र में रोजगार के साधनों का भरसक प्रयास करूंगा शिक्षा को निजीकरण होने और सही शिक्षा को स्कूलो,कॉलेजो में पहुँचने की कोशिश करूंगा गांवों में किसानों की समस्या को सरकारो को बताने ओर उनकी आवाज को भारत की संसद में पहुँचगा अगर मैं सांसद बना तो अपने क्षेत्र की समस्या को उठाऊँगा ओर अपने क्षेत्र के विकास के सवाल करूंगा मैं वह हर संभव प्रयास रहेगा कि मेरा गांव या मेरा शहर आदर्श गाँव शहर बने भारत माता की जय वंदे मातरम