Manifesto
शिक्षा :- सब को शिक्षा का एक समान अधिकार, ओर देश मे एक शिक्षा व्यवस्था
रोजगार :- रोजगार के नये अवसर ,ओर पारदर्शिता के साथ नियुक्ति भाई भतीज वाद से मुक्ति
भ्रष्टाचार :- सरकारी विभाग में पारदर्शिता और ऑनलाइन व्यवस्था के साथ ऑफ़लाइन में एक जिम्मेदार व्यक्ति जो हेल्प डेस्क पर आपकी मदद करे।
आदर्श गावँ:- गाँवो को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़को की मरम्मत, और नयी सड़कों का निर्माण किसानो की मंडी समिति तक सीधी पहुंच।
स्वास्थ्य:- हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए मोहल्ला क्लीनिक, ओर गम्भीर बीमारी को कवर करने वाला स्वास्थ स्मार्ट कार्ड जो किसी भी उच्च स्वास्थ्य व्यवस्था वाले सरकारी और निजी अस्पतालों में लागू हो।
समान नागरिक सहिंता, धार्मिक आधार पर मिलने वाले विशेषाधिकार समाप्त कर सभी को समान अधिकार , हम दो हमारे दो को ही सरकारी पदौन्नति ओर सरकारी लाभ,