Manifesto
मैं अपने मेनिफेस्टो में सबसे ज्यादा ध्यान सड़क निर्माण कर दूंगा! हमारे देश की सड़कें बहुत खराब है ! खराब सड़कों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं !लोगों को सफर में परेशानी होती हैं! इसके साथ में अपने मेनिफेस्टो में शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य पत्राचार के साथ सड़क निर्माण को भी प्रमुखता से शामिल करूंगा !
इन सबसे प्रमुख मेरे क्षेत्र अथवा मेरी लोकसभा का विकास जो स्थानीय निम्न बिंदुओं के माध्यम से मैं करूंगा --
1.राजसमंद विश्वस्तरीय एक पहचान दिलाने की उत्सुकता है क्योंकि क्षेत्र का मार्बल अर्थात संगमरमर विश्व में प्रसिद्ध है परंतु यहां पर सुविधाओं का अभाव है! 2. ऐतिहासिक स्थल जैसे कुंभलगढ़ हल्दीघाटी नौ चौकी श्रीनाथजी आदि क्षेत्रों में उच्च विकास जिससे पर्यटन आय होगी ! 3. राजसमंद झील पर मछली पालन केंद्र खोलना! 4. एक मेडिकल कॉलेज राजसमंद क्षेत्र में खोलना प्राथमिकता रहेगी ! 5. साथ क्षेत्र के राजसमंद जिले को मार्बल मंडी घोषित करना ! 6.भीम क्षेत्र में मगरा विकास परियोजना को बढ़ावा देना ! 7. मावली से मारवाड़ तक ब्रॉड गेज बनाना ! 8. रोजगार के लिए स्थानीय दरीबा जिंक लिमिटेड कंपनी एवं जेके टायर फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलवाना! 9.महिलाओं के लिए एक उच्च स्तरीय कंपनी लोकसभा क्षेत्र में खोलना रहेगा! 10. शिक्षा के क्षेत्र में लोकसभा क्षेत्र में एक भी कन्या महाविद्यालय नहीं है, राजसमंद के लिए 8 विधानसभा क्षेत्र में 1-1 कन्या महाविद्यालय खोलना उपयुक्त रहेगा!