Your Profile is 100% Completed

Bharat Sanadhya


State: Rajasthan
Loksabha Seat: Bhilwara
Education Detail: MMC (masters in mass communication)
Profession Detail: Work in electronic Media
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 254

Manifesto


1. देश में हर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर AIIMS जैसे हॉस्पिटल खोले जायेंगे 2. सुरक्षा बजट में 40% की बढ़ोतरी की जायेगी।  3. प्राइवेट स्कूल की फ़ीस सरकार की निगरानी में और स्कूल की सुविधाओं के मानक पर तय होगी। 4. 12th क्लास में टॉपर रहे 20 न. तक के सभी बच्चों की आगे की किसी भी पढ़ाई का 60% हिस्सा सरकार देगी। 5. ऐम्ब्युलन्स और पुलिस के लिए रोड की अलग से रोड पर लेन बनायी जाएगी। 6. लेबर क़ानून को सख़्ती से लागू किया जाएगा,18 साल से कम किसी बच्चे को जोखिम पूर्ण काम से पूरी तरह रोक। 7. सरकारी संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं के लिए क्रच बनवाए जाएँगे। 8. किसानो को उन्नत कृषि करने हेतु हर ज़िला लेवल पर “अन्नदाता” नाम की योजना चलायी जाएगी, जिसमें किसानो की समस्या सुन कर उसका हल 24 घंटे में किया जाएगा, इसके लिए हर ज़िले में एक विभाग बनाया जाएगा। 9. 22 बड़े शहरों को हवाई सुविधा से जोड़ा जाएगा।  10. इन ही 22 शहरों में बड़ी यूनिवर्सिटी खोली जायेंगी।  11. किसी भी नैशनल हाइवे पर २ साल से ज़्यादा टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा 12.  लड़कियों को स्पोर्ट्स में स्पेशल कोटा दिया जाएगा। 13.  हर सरकारी स्कूल और कॉलेज के खली पड़े पदों पर तुरंत भर्ती की जाएगी। 14. स्वास्थ्य और शिक्षा के फ़ील्ड में ग़रीब होनहार बच्चों को रेज़र्वेशन दिया जाएगा।  15. 18 साल तक की बच्ची को फ़्री सेल्फ़ डिफ़ेन्स ट्रेनिंग दी जाएगी। 16. एक देश एक चुनाव । 17. धारा 370  कश्मीर से हटाई जाएगी ।