Your Profile is 100% Completed

Bhanwar Lal Bishnoi


State: Rajasthan
Loksabha Seat: Jodhpur
Education Detail: B.E.(ECE), M.Tech.,EMBA
Profession Detail: Engineer
Criminal Case: No
Income: Above 10 L
Total Votes: 81

Manifesto


राजनीति मैं ईमानदारी  की नीति से क्षैत्रीय व राष्ट्रीय  विकास  अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तथा सभी को क़ाबिल बनाना ताकि वो अपनी आजीविका ख़ुद मैहनत कर कमा सके व हर हाथ को क़ाबिलियत के अनुसार काम ताकि भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकसित देश बन सके। गाँवों मैं अच्छी क़ानून व्यवस्था व न्याय प्रणाली ताकि किसी का भी शोषण नहीं हो व राम राज्य की स्थापना हो। भारत की संस्कृति को सहैजकर रखना व अगली पीढ़ी को सांस्कृतिक धरोहर जो भेदभाव रहित हो पर सच्चाई व ईमानदारी की नींव पर खड़ी हो। शत प्रतिशत शिक्षित व मेहनताना युवा व सबके रोज़गार उनकी क़ाबिलियत अनुसार । जहाँ वरिष्ठों का भी सम्मान व स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। भारत को अमेरिका से भी बैहत्तर विकसित देश बनाना। भारत को दुनिया का सबसे ताक़तवर देश बनाना ही ध्येय होगा।  मानव संसाधन विकास सबसे पहली प्राथमिकता होगी जहाँ शत प्रतिशत लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर रोज़गार उपलब्ध होगा। यहीं से योजना की शुरूआत होगी। तकनीकी रूप से भारत दुनिया का सबसे आगे होगा। भारत का हर गाँव व हर शहर , क़स्बा बराबर की सुविधाओं से सुसज्जित होगा। अच्छी सड़कें , रेल परिवहन व हवाई परिवहन जोधपुर दुनिया के महत्वपूर्ण शहरों से अन्तराष्ट्रीय स्तर का जुड़ाव होगा। हर किसान अपनी खैती से बहुत अच्छी कमाई कर पायेगा तथा आधुनिक कृषि तकनीकी से सुसज्जित हेगा।  न्याय का राज होगा जहाँ ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति को बराबर का न्याय होगा। भ्रष्टाचार का ख़ात्मा होगा। सभी को डिजीटल सूचनाओं तक पहुँच होगी व अधिकतर कार्य ओनलाइन व डिजीटल हो जायेंगें। भ्रष्टाचार की ओनलाइन शिकायत व दोषी को सज़ा का ओनलाइन सबको पता लगेगा। जहाँ सच्चाई व न्याय का वास्तविक शासन होगा।