Manifesto
शिक्षा के क्षेत्र में से आरक्षण को हटाना सभी लोग जो पिछड़े वर्गों से हें या किसी अन्य वर्गों से हें तो उनको शिर्फ ओर शिर्फ गरीवी के आधार पर आरक्षण केवल आर्थिक स्थिति के लिये देना चाहिए शिक्षा के क्षेत्र में अगर किसी को आरक्षण दिया जा रहा ह तो वो आरक्षण केवेल इन लोगो को (एससी ,एसटी ,ओबीसी के लोगो को) केवल फीस ओर फोरम फीस ओर केसी ब फीस मे देदीया जाये बस तो कोई बात नही हे लेकिन इन लोगों को बुद्धिमता में भी आरक्षण देना ये केसा का रूल हे भाई जो ब्यक्ति बुद्धिमता में कमी रखता हे ओर हमारी सरकार ऐसे लोगों को आरक्षण के नाम पर इन लोगों को सिलैक्ट कर के गोवेरमेंट जॉब दे देती हे तो मेरा सबाल मेरी सरकार से हे की जो लोग ऐक्जाम टेस्ट में कम नंबर पा कर आरक्षण का सहारा लेकर ओर हमारी सरकार ये आरक्षण का सहारा देकर ऐसी मंद बुद्धि के लोगो को सीट देकर बैठा देती हे तो ये मंद बुद्धि के लोग मंद बुद्धि जेसा ही काम करते हे जेसे कि रिस्वत लेना ओर अपने ही समाज के लोगों की हेल्प करना ओर क्या करेंगे ये लोग मोदी जी अगर चुनाब की वोटिंग में भी आरक्षण होता तो आप कभी प्रधान मंत्री न बनते ओर मायाबती ही आरक्षण के आधार पर हर बार पीएम बन जाती क्या ये सही रहता शिक्षा के क्षेत्र मे से तो आरक्षण बिलकुल हटाना चाहिए