Manifesto
गढ़वाल उत्तराखंड की सबसे चर्चित लोकसभा जिसका प्रतिनिधित्व हेमतिनन्दन बहुगुणा जैसे महान व्यक्तित्व ने किया था ,, में वहाँ से प्रतिनिधित्व करने का आकांशी हूं , गढ़वाल लोकसभा मेरी जन्मभूमि कर्मभूमि है मेरा जन्म कोटद्वार के समीप दुगड्डा में हुआ था मेने अपनी 12 वी तक की शिक्षा वही से की , वर्तमान मे में मीडिया का विद्यार्थी हूं और गढ़वाल मेरे लिए मेरा कार्यछेत्र, जन्मभूमि माँ समान है , में गर्व करता हूं ऐसी पावन देवभूमि में मेरा जन्म हुआ पत्रकारिता के विद्यार्थी होने के नाते मेंने हर समस्या को जमीनी रूप में हकीकत के साथ देखा और महसूस किया है , गढ़वाल कहा जाता है पहाड़ का पानी और जवानी कभी पहाड़ में टिक नही पाते और आज गढ़वाल की यही समस्या है पलायन और रोजगार का ना होना , सर्वप्रथम रोजगार की बात करू तो गढ़वाल में इसका बहुत आभाव है , चलिए आभावो या अन्य बाते छोड़ इस सम्बन्ध में अपने विचार बताता हूं कि में इस आभाव को केसे खत्म करने का प्रयास करूंगा हम जानते है गढ़वाल पहाड़ी छेत्र है जहाँ बड़ी बड़ी इंडस्ट्री खुल नही सकती है तो मेरा मुख्य फोकस रहेगा लघु उद्योगों पर जो मुख्यतः गढ़वाल के संसाधनों पर ही आश्रित हो ,, साथ साथ बागवानी, फुलवानी तथा कृषि के नए स्वरूप को तैयार किया जायेगा जिसके लिए में हर सम्भव असम्भव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा मेरा विचार है कि अगर गढ़वाल को सबसे सटीक और लाभकारी रोजगार कोई डेवलप हो सके तो वह है पर्यटन हमारे पास विश्व के सबसे खूबसूरत दार्शनिक स्थल है साथ साथ मोक्षदायनी धाम , में आपसे वादा करता हूं कि में सन्सद में मांग करूँगा मांग क्या आंदोलन लड़ूंगा की गढ़वाल के लिए एक गढ़वाल पर्यटन समिति बनाई जाए जो सीधे पर्यटन मंत्रालय द्वारा कार्य करे तथा यह समिति के द्वारा गढ़वाल के छोटे छोटे स्थानों में पर्यटन की सम्भावनाओ का विकास किया जाए , पर्यटको के लिए उचित माहौल बनाया जाए जिससे पर्यटक आकर्षित हो ,विश्वभर में गढ़वाल के पर्यटन का प्रचार किया जाए ,, पर्यटन में गढ़वाल को वैश्विक दर्जा प्राप्त करवाया जाए समय समय पर साहसिक खेल, विश्व मेले तथा वैश्विक पर्यटन सभाएं आयोजित की जाए तथा सबसे मुख्य इन हर कार्यवाहियों में स्थानिय लोगो को प्राथमिकता दी जाए , आज देश को सुरक्षा प्रदान करने में गढ़वाल सर्वप्रथम है यहाँ के जाबाज हर स्तर पर देश को सुरक्षा दे रहे है , में आप लोगो से वादा करता हूं की में प्रयासरत रहूंगा की गढ़वाल में ज्यादा से ज्यादा भर्ती प्रक्रिया की जाये तथा हमारे जवानों को सुरक्षा दलों में प्रवेश करने से कोई दिक्कत ना हो और उनके लिए ट्रेनिंग केम्पो का आयोजन किया जायेगा जो उन्हें सेना की भर्ती के लिए तैयार करेंगे ,,तथा ऐसी संस्थानों के साथ सहयोग किया जायेगा जो वर्तमान में यह कार्य कर रही है , पलायन जिसके कारण गढ़वाल आज गढ़वाल का विकास सबसे ज्यादा रुका है , पलायन के मुख्य कारक होते है स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार ,, रोजगार की बात मेने कर ही ली तो अब स्वास्थ्य व शिक्षा पर प्रकाश डालता हूं,, वर्तमान में गढ़वाल में स्वास्थ्य पूरी तरह से भट्टे में है ,, गाँव में प्रारंभिक चिकित्सालय तक नही अगर है तो उसमें डॉक्टर नही , में वादा करता हूं हर विकासखंड में एक मल्टीस्पेशल हॉस्पिटल का निर्माण करूँगा तथा गाँव गाँव में फार्मा केंद्र खुलवाने पर कार्यरत रहूंगा साथ साथ 108 जैसी सुविधा केंद्र सरकार के द्वारा भी चालू करवाने के लिए कार्यरत रहूंगा और अब बात शिक्षा की जो आज पलायन का सबसे बड़ा कारण है प्रत्येक माँ बाप अपने बच्चो को अधिक से अधिक सुचारू पढ़ाई देना चाहता है इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में सेंट्रल स्कूल की मांग करूँगा तथा नवदय जैसे विद्यालय खुलवाऊंगा तथा प्रारंभिक बड़े बड़े शिक्षण संस्थानों से ज़ी लर्न से सरकारी अनुबंध कराकर गाँव गाँव में सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों का निर्माण करूंगा अब बात सड़क पानी और बिजली की इसपर में वर्तमान सरकार की तारीफ़ करता हूं मुख्यतः बिजली सड़क में यही गति से कार्य आगे चलता रहेगा प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ूंगा तथा बिजली से ,,पर अभी भी ऊँचाई वाले गाँवो में पानी की समस्या है इसके।लिए बिजली घर की तरह पानी घर का निर्माण होगा जहाँ पानी लाइनों के द्वारा दिया जायेगा ,, सांसद का कार्य छेत्र के साथ साथ देश के लिए भी होता है मेरा मानना है कि देश के प्रति भी उसकी जिम्मेदारी छेत्र से कम नही सर्वप्रथम देश के विरोधी किसी भी कार्य या घटना का पुरे जी जान से विरोध करूँगा , आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करूंगा प्रत्येक देश विरोधी ताकतो को उजागर करने के लिए काम करूंगा J&k के संधर्भ में धारा 370 व अनुच्छेद 35a को खत्म करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा राम मंदिर के निर्माण में हमेशा कार्यरत रहूंगा हिन्दू आतंकवाद जैसे गलत उपमाओं को जो सिर्फ हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए कहि गयी है खत्म करवाकर रहूंगा यूनिफार्म सिविल कोर्ट की मांग करूँगा बद्रीनाथ धाम के जितना समीप हो मार्ग को रेल यातायात से जोड़ूंगा नये हवाई अड्डो का निर्माण के लिये कार्यरत रहूंगा
धन्यवाद