Manifesto
सबसे बड़ा मुद्दा है साफ़ और शुद्ध पानी जो किसीभी जिल्हे मे मुफ्त मे मिलना मुमकिन नहीं है। मै अगर अपने क्षेत्रका सांसद बनता हूं तो -अपने पुरेज़िल्हे की किसीभी जगह से .बिसलेरी का महगा पानी लोगोको खरीदना नहीं पड़ेगा मै अपने ज़िल्हेको इस काबिल बनादूंगा के हर एक सार्वजनिक पानपोई पर. लोगों को मिर्नल वाटर पानी मुफ्त मिलेगा और जिल्हे में जो सालों से पाणी के भीषण संकट से लोग परेशान हैं उस समस्या हमेशा के लिए ख़त्म करदूंगा- कम से कम साप्ताह ४ बार पुरे जिल्हें में नल का पाणी आयेंगा .घरकुल योजना से बे-घरों को कमसे कम ३०० sf का मकान सारी ज़रूरति सुविधाओं के साथ दिलवाउंगा -और मै शिक्षापर बहोत ज़ियादा ध्यान दूंगा सरकारी स्कूलो को इंग्लिश स्कूल बना दूंगा। गरीबी के कारन जो लोग ज़ियादा पड़नहीं पाते है -मै उन्हें अपनी कोशिशोंसे मुफ्त में शिक्षा दिलवाऊंगा -और ये पुरे ज़िल्हे के क्षेत्र में कचरा नामक चीज़ ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेंगी। और मै अपने पुरे कार्यकालमे १०००००० पेड़ लगाऊंगा। मेरी जितनी सम्पति आज है उतनीही ५ सालो बाद होंगी। .मै किसीके भी हिस्से का हक़ नहीं खाऊँगा -छोटे से छोटे इंसान के घर जाकर उसकी समस्या सुनकर उसे हल करनेकी पूरी पूरी कोशिश करूँगा --सड़कोंपर गड्ढा नामक चीज़ ढूँढ़नेपर भी नहीं मिलेंगी ऐसा अपना क्षेत्र बनाऊंगा। सबसे ज़ियादा ग्रीन सबसे ज़ियादा साफ़ -और महिलाओ की सुरक्षा के लिए उन्हें नए नए -तरकीबे बाताउंगा -जिससे वो गली मोहल्ले में और सड़कोंपर खुदको सुरक्षित महेसूस करेंगी -मै वोट सिर्फ विकास के नाम परही माग रहा हूँ मेरा हमेशा ये कहना है के -धर्म के नामपर वोट मांगना यानि लोकतन्त्र की हत्या जैसा है -धर्म के नाम पर सिर्फ एक चीज़ मांगी जाती है वो है भिक वोभी मंदिर मस्जिद के बहार -मै करना चाहता हूँ सिर्फ और सिर्फ विकास - v फॉर वि कास v फॉर वोट -और हमारे जिल्हें के जो ग्रामिण विभाग है वहां परभी बहोत परेशानिया है -किसान हित में हम -सरकार से लड़कर उनकी मुलभुत -समस्या को दूर करेंगे -पानी खाद -और फसल बर्बाद होने पर उसका पूरा पूरा मुआवजा दिलागे और एक नया और बड़ा सरकारी अस्पताल बनाएंगे जहाँ मुफ्त में बड़े से बड़ा इलाज होंगे अनाथ बच्चो के लिए अनाथ आश्रम बनाएंगे -घर -घर में नल कनेक्शन होगा -और उद्धयोग क्षेत्र में IIT -जैसी सन्था -नई -नई कंपनियों के प्लांट लाकर -जिल्हे का विकास करेंगे एयरपोर्ट को और बड़ा करेंगे -ताकि हमारे क्षेत्र से तरहा -तरह के हवाई जहाज़ आ सके -और लोग सीधे -देहली -पंजाब -जा सके -सामूहिक विवाह -हरसाल होंगे हर एक सामूहिक विवाह में -तक़रीबन 1000 जोड़े मुफ्त में शादी कर पायेंगे- छोटे से छोटे गांव को शहरी रास्तों से जोडेंगे हर गावों में पक्की सड़कें बनायेंगे रास्तों पर ब्रिज होंगे -और नए तालाब बनाकर पानी की समस्सियाँ दूर करने की पहल की जाएँगी कानून ववस्ता पूरी तरहसे बनी रहेंगी -ज़मीन माफिया -और रेत माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाए जायेंगे .और पुरे औरंगाबाद जिल्हें में अमन -सुकून बना रहेगा -सूखे से निपटने के लिए नई -नई योजनाए चलाई जाएँगी -और कोई भी नवजवान चाहे वो शिक्षीत हो या अ -शिक्षीत ज़िल्हा छोड़कर बहार नौकरी के लिये नहीं जाएंगा -शहर में ही उसे नौकरी मिलेंगी -जैसी जिसकी काबिलियत वैसा उसका काम. हम शहर को वाई -फाई फ्री बना देंगे -लोड शेटिंग गांव से हमेशा के लिए बंद कर देंगे - विकासका दूसरा नाम होंगा हमारा जिल्हा आपका भावी सांसद -अयाज़ शेख़