Your Profile is 100% Completed

Avinash Shukla


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Misrikh
Education Detail: B.Tech
Profession Detail: I have completed B.tech with computer science in 2015 but looking a career in politics
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 0

Manifesto


1- अपने ही देश में रहकर इसी देश का निवाला लिग़लने वाले लोग अगर अपने ही देश के खिलाफ जहर उगलते हैं, दुश्मन देशों से गले लगते हैं, फिर उन्हें आजाद घुमने की इजाजत संविधान क्यों देता है ? 2- 60 वर्ष से ऊपर हो चुके लोगों को आखिर क्यों मंत्रिमंडल में सम्मिलित किया जाता है, जबकि देश में बहुत युवा पढ़ा लिखा राजनीति की दुनिया में कतार लगाकर खड़ा है ? 3- देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी करने वालों की तत्काल प्रभाव से सजा मिलनी चाहिए । 4- पाकिस्तान के जीतते ही हमारे गली मोहल्लों में पटाखे छुड़ाने वाले आखिर इतने स्वतंत्र हमेशा क्यों रहते हैं ? 5- देश का खिलाड़ी हो, अभिनेता हो अथवा कोई भी सिलेब्रिटी हो, यदि वो राजनैतिक क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उसे अपना दूसरा सिलेब्रिटी वाले जीवन को त्यागना पड़ेगा । 6- यदि विधानसभा, विधानपरिषद, संसद अथवा राज्यसभा में किसी की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रहती है विशेष परिस्थितियों को छोड़कर एवं यदि वह अपने क्षेत्र से सम्बंधित कोई भी चर्चा में सम्मिलित नहीं होता है, तो उसे दोबारा सदस्य बनने का कोई अधिकार ना हो, 7- किसी आतंकवादी और 10 वर्ष तक के बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को अधिकतम 3 महीने के अन्दर सजा सुनाई जानी चाहिए । 8- जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने पर दो बच्चों से अधिक बच्चों पर माता एवं पिता की नागरिकता रद्द करने के साथ ही 1 लाख रुपए तक का जुर्माना लागू होना चाहिए । 9- सही आकलन के अनुसार गरीबों को पूर्णतया मुफ्त शिक्षा होनी चाहिए, जहां तक भी गरीब व्यक्ति पढ़ना चाहता है । 10- घूस लेने वाले से ज्यादा सख्त सजा घूस देने वाले को होनी चाहिए, क्योंकि आज सबसे पहले घूस देने वाला व्यक्ति हाँथ आगे बढ़ाता है, यही भ्रष्टाचार रोकने का एकदम सटीक उपाय है ।