Manifesto
भारत विश्व गुरु बने इसलिए प्रयत्न करना चाहिए भारत का गरीब वर्ग सिर उठाकर जी सकें इसलिए प्रयत्न करना चाहिए गरीब वर्गों के बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा देकर रोजगार के साधन मुहैया कराना यह एक प्रयत्न होना चाहिए शिक्षा से सोच आती है. मोदी जी सही दिशा में कार्य कर रहे हैं आज देश विश्व स्तर पर प्रगति कर रहा है भारत विकसित देश बनने जा रहा है जरूरी नहीं की शिक्षा नौकरी के लिए ग्रहण की जाए शिक्षा से सोच में परिवर्तन होता है वह शिक्षा ग्रहण करने के बाद स्वरोजगार भी किया जा सकता है इसीलिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना का संचालन किया धर्म से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए देश विकास की बात चाहता है धर्म कि नहीं धन्यवाद #आपका #अविनाशगिरी