Manifesto
मेरा पहला उद्देश्य एक जन नेता बनने के बाद ये होगा कि मैं अपने इलाके की हर कोने में जा कर लोगो की परेशानियों को समझू और उसके लिए आवाज़ उठा कर उस परेशानी को दूर कर में जाति आरक्षण के सख्त खिलाफ हु और मेरी कोशिश होगी कि मैं जाति आरक्षण को मिटाने के लिए आवाज़ उठाऊ खासकर के शिक्षा के छेत्र में आरक्षण को मिटाने पर मेरी कोशिश होगी में एक जन नेता बनने के बाद एक छोटे से इलाके की परेशानु दूर करते हुए अग्गे बढूंगा।। लोगो को राजनीति की विशेषता बताते हुए और मतदान के लिए अग्रसर करूँगा ।। अपने इलाको में जितने सरकारी कर्यालय मौजूद ह उसमें सही से काम हो इसपर आवाज उठाऊंगा ।। और कुछ नही कहूंगा सिर्फ इतना वादा करता हु की एक जननेता बनने के बाद सिर्फ जन की आवाज़ बनने की कोशिश करूंगा जय हिंद♥️