Your Profile is 100% Completed

Arun Kushwaha


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Bansgaon
Education Detail: 12+
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 32

Manifesto


शिक्षा -सभी सांसद विधायक और सरकारी बाबुओ के बच्चों को काम से कम 8 वी तक  सरकारी स्कूलों में पढ़ाना अनिवार्य किया जाए गया ताकि सभी सरकारी स्कूलों में हो रहे मनमानियों को रोका जा सके और गरीबो को अच्छे से अच्छे शिक्षा मिल सके। 2.किसान -किसान दिन रात मेहनत कर के देश का पेट भरता है लेकिन यह भी देखने को मिलता है कि देश का पेट भरने वाला किसान खुद भुखा सोता है और जहर खाता है आत्म हत्या करता है इस लिये पूरे देश मे किसानो को सस्ता से सस्ता बीज खाद उपलब्ध कराया जाये गा और इनके फसल का अधिक सामर्थ मूल्य दिया जायेगा जिससे ये लोग खुश रह सके। 3.जवान-हम चैन की नीद तब सोते है जब ये जवान दिन हो या रात हर पल ये जवान हमारा सुरक्षा करते है तब हम सुरक्षित है तो इनके सुरक्षा का भी हम  बन्दबस्त करेंगे । 4.रोजगार-नाये नाये योजना या कम्पनी खोल कर युवा वर्ग को रोजगार देने का कार्य करेंगे जिससे हर एक युवा आत्म निर्भर हो सके।5.हर गाँव मे महीने में एक बार  जिला अधिकारी तथा अन्य उच्च अधिकारी द्वारा  गाँव का सर्वे किया जाएगा जिससे गाँव मे हर एक योजना पता चल सके गा और कोई जाल साज भी नही होगा। 6.अस्पताल-सारी दावा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा जिसे मरीज को बाहर से दवा न लेना पड़े और मरीजों का धन भी खर्च न हों। 7.हर एक सरकारी अधिकारियों एक लिखित रिसिविंग दिया जाये जिससे भ्रष्टाचार काम हो और टाल मटोली काम हो जिससे जनता खुश रहे। 8.गन्दी राजनीति. हम एक बात जनता से पूछना चाहते है । मन लिजिये अगर एक परिवार है और उस परिवार में चार सदस्य है ये चारों लोग अगर आपस मे एक दूसरे का बुराई की बातें करेंगें या आपस मे लड़ेंगे  तो क्या यह परिवार विकाश करेगा कभी नही करेगा ।ठीक उसी प्रकार हमारे देश के राज नेता लोग हौ हमे तरश अति है इनपे  आपस मे लड़ते है और विकाश की बात करते है 9.किसानों के लिए सिचाई की सुविधा मुहैया कराना जिससे किसान सुखा पड़ने पर भी परिसान ना हो ।