Your Profile is 100% Completed

Arun Jadoun


State: Rajasthan
Loksabha Seat: Karauli–Dholpur
Education Detail: B. Com
Profession Detail: Own business
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 0

Manifesto


1. शिक्षा का अधिकार  :- इसके अन्तर्गत सरकारी विधालयों की दशा सुधारी जायेगी , सरकारी अध्यापको की छटनी जो कि विधालयों में पढाने  की जगह  बच्चों से अपने निजी  कार्य कराते हैं , व विद्यालयों की फीस में कटौती जिससे सभी वर्ग को अच्छी शिक्षा मिल सके। व निजी  शिक्षा संस्थानों में मनमानी फीस वसूली पर लगाम 2. जन सुरक्षा :-  भीड भाड वाले इलाकों,  बाजारों व संवेदनशील इलाकों में  पोलीस चौकी की स्थापना  3. सीसीटीवी :- महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर के हर इलाके में कैमरे लगवायें जायेंगे 4. एक एसे पोलीस कंट्रोल रूम की स्थापना जो जनता की सेवा के लिए 24 घंटे चालू हो ( अभी तो थाने और चौकी के नम्बर पर कोई नहीं बोलता)  थाना व चौकी के नम्बर बन्द आने पर अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही 5. समय पर पोलीस के ना पहुंचने पर सख्त कार्यवाही 6. करौली कलेक्ट्रेट को शहर से दूर रणगवां के ताल पर हास्पिटल की बिल्डिंग में और हास्पिटल को कलेक्ट्रेट की जगह  शहर के बीच लाना। हमारा हास्पिटल एसी जगह है जहाँ ना लाईट है और ना ही अच्छी सडक और ना ही वहाँ के लिए कोई साधन मिलता है 7. करौली  शहर में नालियों का निर्माण कराना व रियासत काल के नालों पर हुए अवैध कब्जे को हटाना 8. टैक्सी चालकों के लिए निश्चित जगह उपलब्ध कराना जिससे कि मनमाने ढंग से बीच सड़क पर गाडियां व रिक्शा खड़े ना हो 9. सिटी पार्क का जीर्णोद्धार कराना व सडक के दोनों तरफ पेड लगवाना जिससे करौली हरी भरी हो व राहगीरों को भी आराम मिले 10. ढकेल व ठैैला चालकों के लिए कम कीमत  पर  स्थाई दुकान जिससे रोज रोज उन्हें पोलीस की लाठी ना खानी पडे 11. शहर की तंग गलियों में हो रहे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा 12. नालियों को गहरी करवाकर उनपर लोहे का मजबूत जाल,   जिससे मंदिर व मस्जिद जाने वालो पर गंदे पानी के  छीटे ना आये 13. शहर को स्वच्छ , स्वस्थ व सुंदर बनाने के लिए  हर मोहल्ले में कचरा पात्र और सडक पर गंदगी डालने वालो पर जुर्माना लगाया जायेगा 14. करौली पुरानी जेल की जगह जो कि खाली पडी है वहाँ 7-10 बेड का छोटा अस्पताल जिससे की शहर के लोगो को प्राथमिक उपचार तुरंत मिल सके ( आज कल यह जगह नशेडियों का अड्डा बन गई है 15. शहर में फलफूल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाई जायेगी व स्मैक और गांजे के कारोबारियों को पकडा जायेगा  व सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी 16. घटते जल स्तर को रोकने के लिए धडल्ले से  हो रही बोरिंगों पर लगाम 17. जल संसाधनो की मरम्मत जिससे शहर और गांव वासियों को किलोमीटर दूर ना जाना पडे 18. गांवों को शहर से जोडने के लिए सडक निर्माण  19.  आवारा पशुओं को पकडने का कार्य किया जायेगा जिससे आये दिन होने वाले हादसों से बचा जा सके 20.जिन घरों में नल खुले हुए हैं व व्यर्थ पानी बह रहा है उनसे जुर्माना वसूला जायेगा व पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा