Your Profile is 100% Completed

ANIKET RAJ


State: Bihar
Loksabha Seat: Jahanabad
Education Detail: Master student in NIT PATNA
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 1

Manifesto


लोकतांत्रिक मूल्यों को संजीवनी देते हुए जनतंत्र की मूल भावना , समाज के अंतिम कतार में जीवन यापन कर रहे लोगों तक अंत्योदय का लक्ष्य स्थापित करना हमारा मूल उद्देश्य होगा , यहाँ जब हम बात समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार की कर रहे है, तो हम किसी संकुचित विचार से नहीं कर रहे , हमारे दरवाजे देश के किसी भी नागरिक के लिए हमेशा खुले होंगे , जाति मजहब की दीवारो के लिए यहाँ कोई स्थान नहीं होगा । विशेष ध्यान हमारा देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में रहेगा , शिक्षा ऐसी हो जो ज्ञान भी दे साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी उपलव्ध कराए , निजी शिक्षण संस्थाओं पर सरकार और कानून की पैनी निगरानी के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे । अपनी सभ्यता संस्कृति को आदर और सम्मान देते हुए संसार के साथ कदमताल करने योग्य शिक्षा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी।  स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी , निजी अस्पताल सरकार की विफलता की निशानी है, इसको ध्यान में रखकर इस क्षेत्र में कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे।  पर्यावरण की रक्षा के लिए सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम और जल स्तर में सुधार के लिए और पीने के पानी की समस्या से निपटने के लिए बारिस के पानी का उचित संचयन और सम्बर्धन किया जाएगा ।  भ्रस्टाचार जो अपनी जड़ें इस देश के मन मस्तिष्क तक स्थापित कर लिया है, उसके खात्मे के लिए कड़े कदम और जनभागीदारी के द्वारा इसपर लगाम लगाने का प्रयास होगा । देश में शोध को बढ़ावा देने के लिए उनके विद्यार्थियों को उचित मानदेय की ब्यबस्था की जाएगी , शिक्षकों की बहाली पूर्णकालिक होगी , हमारा मानना है, शिक्षा मानव के ब्यक्तिव के विकास के लिए एक पूर्णकालिक कार्य है, तो शिक्षक एडहॉक क्यों?  सरकारी निविदाओं में बिचौलियों की भूमिका को खत्म करने और पारदर्शी व्यबस्था के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे  युवा साथियों को सरकारी नौकरी ब्यबस्था में अबसर उपलब्ध कराने के साथ उनको हुनरमंद करने के लिय अच्छी व्यबस्था की जाएगी ।  कश्मीर और विदेश नीति पर श्रद्धये अटल जी की विरासत को बढ़ाने का प्रयास होगा ।  सता के लिए या फिर चुनाव जीतने के लिए अनैतिक कार्यों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा ।  जनभागीदारी से देश की एकता और अखण्डता को बरकरार रखने का प्रयास होगा ।     महिला सुरक्षा के लिए ब्यापक कदम उठाए जाएंगे , यौन अपराधों पर अधिकतम फाँसी की ब्यबस्था की जाएगी । देशद्रोह कानून को और कड़ाई से लागू कराया जाएगा ।  देश के अलग अलग हिस्सों में अनैतिक रूप से  रहने वाले दूसरे देशों के लोगों को सम्मानपूर्व यहाँ से विदा किया जाएगा ।  किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर खेत तक सिंचाई की उचित ब्यबस्था के साथ साथ उचित मूल्यों पर खाद बीज और कीटनाशक की ब्यबस्था कराई जाएगी , उनके उपज का उचित मूल्य के लिए सरकार सीधे सीधे उनसे ख़रीरदारी की जाएगी ।  अपने लोकसभा क्षेत्र में इन सब सुविधाओं की आपूर्ति के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ बुलंद की जाएगी । नौजवानों को सरकारी नौकरी व्यबस्था में उचित भागीदारी के साथ , उनके स्वावलंबन के लिए भी बड़े स्तर पर व्यबस्था होगी।  सड़कों का जाल बिछाकर शहरों और गाँव के फासलों को पाटने का काम किया जाएगा , वेहतर और सुरक्षित परिवहन व्यबस्था आपके रोजगार को सबल प्रदान करेगी ।  अपने संसदीय क्षेत्र के इलाके अरवल से लेकर जहानाबाद होते हुए काको बंधुगंज कोरमा के इलाके को लेते हुए एकंगरसराय बिहारशरीफ तक रेल लाइन की व्यबस्था हमारा सपना होगा ।  धार्मिक स्थल आस्था की महानस्थली काको सूर्यमंदिर से लेकर वाणावर और भी जो हमारे इलाके में देश की सांस्कृतिक विरासत को संयोजित करते हुए रोज़गार के अबसर इस प्रकार से भी बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होगी ।