Your Profile is 100% Completed

Anand Keshav


State: Bihar
Loksabha Seat: Patna Sahib
Education Detail: MBA
Profession Detail: Director
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 3

Manifesto


हर ग़रीब के बच्चों  को मुफ़्त में शिक्षा को अनिवार्य करना। किसानों को ईक निश्चित आय की समुचित व्यवस्था करना। किसानों को जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित करना। मिडल क्लास को टैक्स छूट बढ़ना और उन्हें ईमानदारी से टैक्स देने पे सम्मानित करना। महिलाओं को समाज में बराबरी में ला के खड़ा करना। सेना को सशशक्त बनाना कि देश पूरी तरह सुरक्षित रहे। ISRO & DRDO को सशशक्त बना के विज्ञान एवं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना देना। देश में रोज़गार को ज़्यादा से ज़्यादा पैदा कर के बेरोज़गारी को दूर करना। युवा को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वरोज़गार करने के लिए प्रेरित करना। नये business पे स्टार्टप को 5 सालों तक टैक्स छूट का लाभ देना। ईज़ ऑफ़ डूइंग business police इमपलिमेंट करना। GST को और सरल बनाना एवं रिटर्न filing को क्वॉर्टर्ली करना। महीने में जैसे प्रधानमंत्री कैबिनेट की मीटिंग करते है वैसे ईस देश के business man.. CEO, MD, सब के साथ मीटिंग करें और जाने की उनकी रियल और actual प्रॉब्लम क्या है, उन्हें कहाँ कहाँ business करने में क्या क्या दीकत आ रही है। क्यूँकि burocrates सरकार को ग़लत सूचना देते है और सही हक़ीक़त प्रधानमंत्री तक नहीं पहुँचती। हर गाँव में हर गली और नाली को पक्का और हर ईक रोड को पक्का करना है। देश के सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं करेंगे। धारा 370 & 35a को हटा देंगे।  देशद्रोह क़ानून को सख़्ती से लागू करवाना। देश को UNO की पर्मनेंट सीट दिलाने की हर सम्भव कोशिश करना। पूरे विश्व में भारत को हर क्षेत्र में पहले स्थान पे पहुँचाने का प्रयतन करना।