Manifesto
गांधी जी ने पूर्ण स्वराज की बात की थी, अब समय है संपूर्ण लोकतंत्र मांगने की! सबको रोजगार उनके योग्यता के हिसाब से। प्राथमिक शिक्षा का निजीकरण सरकारी निगरानी में जो कि मुफ्त रहेगा और सरकार द्वारा निर्गत निधि से दिया जाएगा। रेलवेज में भारी सुधार, ट्रेन लेट नहीं और सबको सीट उपलब्ध कराया जाएगा। छोटे शहरों के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। आर्थिक आधार पे आरक्षण। मीडिया को पूर्ण आज़ादी। प्रदूषण नियंत्रण के लिए नए व कड़े प्रावधान। हर शहर में कोई एक बड़ा कल कारखाना।