Manifesto
1-चिकित्सा क्षेत्र मे जरूरी सुविधाओ को बढ़ाते हुए मरीजो को उच्चतम् चिकित्सा सुविधा सस्ती दरो पर उपलब्ध कराना|2-एम्बूलेन्सो को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक बिना रूकावट आवागमन के लिए सड़को पर अलग लेन का निर्माण करना|3-बढ़ती हुई आबादी पर रोक लगाना|4-पर्यावरण हित के लिए ग्रीन एनर्जी को बढावा देना5-गांवो एवम् शहरो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना6-प्राथमिक शिक्षा को गुण्वक्तापूर्ण बनाना|7-उच्चशिक्षा मे बढ़ती हुई ट्यूसन फीस को कम करना|8-सरकारी अथवा गैर सरकारी क्षेत्र मे कम से कम नयूनतम सैलरी18000करना|9-सरकारी क्षेत्र मे संविदा भर्तियो को बन्द कर स्थायी पदो पर भर्तिया करना|10-पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करना |