Manifesto
1. सभी के लिए सरकारी स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था करना , प्राइवेट स्कूल पे लगाम लगाना ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पे ध्यान देना ,नए स्कूल खोलना।कृषि की पढ़ाई श्रेणी 5 से । 2.रोजगार की व्यवस्था करना । 3.युवाओ के विकाश लिए प्लेटफॉर्म तैयार करना जिससे वो विकाश कर सके । 4. महिला सुरक्षा को मजबूत करना ।शोषण से मुक्ति करना । 5. नए सरकारी हॉस्पिटल खुलवाना जिससे जनता को दूर न जाना पड़े ।हर गांव कॉलोनी में एक डिस्पेंसरी हो ।बच्चों को पालन पोषण पे धयान देना ।बच्चों को टिका लगवाना आसान हो ।बच्चों को कुपोषण से बचना।हर तरह के इलाज सरकारी खर्चे पे हो। 6 . सोशल अवेयरनेस /सोशल सिक्योरिटी 7.किसानों के लिए खेती में उपयोग होने वाले उपकरणों पे सब्सिडी देना ।किसानों को अपना माल को बेचने के लिए एक बाजार देना ।कृषि संबंधित शिक्षा देना । 8. सभी वर्ग के किसानों को लाइफ इंश्योरेंस देना । 9. कानून व्यवस्था को मजबूत करना । 10. Curuption पे लगाम लगाना ।