Manifesto
माध्यमिक शिक्षा के उपरांत तकनीकी शिक्षा का पाठ्यक्रम बने जो कि छात्र को ज्ञान के साथ साथ आजीविका उपार्जन का जरिया बने ,दूसरा ग्रामीण भारत को लेकर भी कोई ठोस नीति बने जहा एक तरफ शहर में पाव रखने को जगह नही है वही ग्रामीण भारत विकास ,रोजगार,शिक्षा ,स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में पलायन की मार झेल रहा है गांव खण्डर एवं वृद्ध आश्रम बने हुए है तीसरा शिक्षा एवम स्वास्थ्य माफिया पर लगाम लगाई जानी चाहिए । देश हित के साथ छोटे बड़े व्यापरियों के हितों का ध्यान रखते हुए नीति बनाई जाने की आवश्यक्ता, देश मे एक विधान एक संविधान की नीति बने ताकि कोई भी कानून की आड़ में भारत के खिलाफ षड्यंत्र न कर सके, हर हाथ काम हर हाथ पगार को लेकर पहल करें सरकार ,गाय पालन,खेती, उद्यान ,पर्यटन की असीम संभावनाओं पर काम करने की आवश्यक्ता है धरातल पर , मुफ्त शिक्षा गुडवत्ता पूर्ण शिक्षा मुफ्त स्वास्थ्य बेहतर स्वास्थ्य सविधाओं को लागू कर जनता को आयकर के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए एक प्रकृति का संवर्धन किया जाना चाहिए साथ ही विकास के कार्यो हेतु NGT की मनमानी पर लगाम लगाई जानी चाहिए पहाड़ी प्रदेश में विशेष रूप से अनेक विकास योजनाए लंबित पड़ रही है । जल संवर्धन पर समय रहते कार्य किया जाना अतिआवश्यक है चुकी जल ही जीवन है आआज कि रिपोर्ट पर ध्यान दिया जाना चाहिए भूगर्भ जल स्तर बहुत निचे जा चुका है पुराने जल स्रोतों की पहचान कर पुनः जीवित करने का प्रयास किया जाना चाहिए,नशे के कारोबार चरस ,स्मेक आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध हेतु कठोर कानून, सरकारी नौकरी में रिटायरहेतु उम्र 60 वर्ष से घटा कर 58 वर्ष किया जाय, छोटे,बड़े व्यापारियों, छोटे बड़े किसान सभी का ध्यान रख नीति बने किसी के साथ भी भेदभाव न हो, एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए शहर के साथ साथ ग्रामीण भारत को भी आधुनिक शिक्षा, चिकितसा, इंटरनेट, बैंक आदि सुविधाओ से युक्त किया जाय। आरक्षण का आधार गरीबी एवम आय को बनाया जाए। ।। महिला सुरक्षा,स्त्री शशक्तिकरण पर जमीनी स्तर पर कार्य किया जाना चाहिए