Your Profile is 100% Completed

Amardeep Dixit


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Farrukhabad
Education Detail: M.Tech (post graduate)
Profession Detail: Working as a village gram Pradhan
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 60

Manifesto


शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना। किसानों को उनकी आय की बढ़ोतरी के साथ साथ जैविक पद्धति पर आधारित खेती को बढ़ावा दिलाना। आयुर्वेदिक पर आधारित चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना। बलात्कार जैसे अपराध के लिए कड़े से कड़े कानून को बनवाना। सरकारी विद्यालय में चल रही मिड डे मील की व्यवस्था को बदल कर कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करना। मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं में कुछ परिवर्तन कराकर उसको और प्रभावी और लाभकारी बनवाना। आलू की खेती के लिए प्रसिद्ध हमारे इस जनपद में आलू पर आधारित कुछ बड़ी चिप्स इत्यादि की फैक्ट्रियां खुलवाना। गंगा के किनारे होने के कारण हमारे जनपद में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाना ताकि गंदा पानी गंगा जी में प्रवाहित ना हो सके। स्कूली शिक्षा में बेसिक तकनीकी शिक्षा को समायोजित कराना। बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी रोजगार की योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में और पिछड़े इलाकों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार व प्रसार कराना। कंपिल और संकिसा जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों को विशेष धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में पहचान दिलाना। प्रत्येक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ना ताकि लोगों को आवागमन में तकलीफ ना हो। प्रत्येक गांव में सत प्रतिशत विद्युतीकरण कराना। किसानों के खेतों की सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए हर खेत तक पानी उपलब्ध कराना। गंगा के किनारे विद्युत शव दा ग्रह का निर्माण कराना। हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक मिनी बैंक या माइक्रो बैंक खुलवाने का प्रयास करना। पूरे जनपद के सभी सरकारी विद्यालयों के भवन को मॉडर्न करवाना। पर्यावरण को बचाने के लिए एक विशेष मुहिम चलाकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ों को लगवाने का प्रयास करूंगा।