Manifesto
जड़ से जुड़ाव 1) धरातल से विकास की ओर , जिनके पास मंच नहीं उनको मंच देना । 2) धर्म की राजनीति को धोबी पछाड़ के, असली मुद्दों की ओर चलेंगे । 3) रोटी, कपडा और मकान पर सर्वप्रथम काम करना । 4) सरकारी नौकरियों में ज्यादा पारदर्शिता लाना । 5) पूरे देश में सकारात्मकता का भाव पैदा करना । 6) राजनीति की नयी परिभाषा बनाना, जितना बोलना उतना करना । 7) झूठे लपेटे फ़ालतू के वादे नहीं करना । 8) भ्रष्टाचार और कुरीतियों का उचित इलाज ।