Manifesto
मूल भूत सुविधावों को आवस्यक सेवा के रूप में प्राथमिकता देना ,व्यवस्था परिवर्तन के लिए प्रयास करना,राज करने के लिए नही राज्य के लिए नीति बनाना, (जनता का राज)स्वराज स्थापित करना,घोषणा पत्र को अनिवार्य रूप से लागू करवाना, चुनाव सुधार कानून के तहत परम्परागत चुनाव चिन्ह को खत्म करवाकर समानता का अवसर सभी प्रत्याशियों को दिलवाना,नोटा को मान्यता दिलवाना और राईट टू रिकॉल विधायकी में लागू करवाना,विकास के नाम पर क्रांकृट के जंगल बनने से देश को बचाना,बिल्डिंग के स्ट्रक्चर के साथ साथ शिक्षाऔर चिकित्सा के स्तर को सुधारना ,प्रयवेटिकरण को सरकारीकरण में बदलकर रोजगार दिलवाना,संविधान का कड़ाई से पालन करवाना, कानून व्यवस्था को सुदृण करना!