Your Profile is 100% Completed

Akshaykumar Chaudhary


State: Gujarat
Loksabha Seat: Sabarkantha
Education Detail: MBA
Profession Detail: Assistant manager - shree akshar pharmaceuticals pvt ltd
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 46

Manifesto


1)  किसानो को कर्ज माफी के अलावा अगर उनकी फसल पे अच्छे दाम  मिले ये अच्छा कदम होगा। 2) महिलाओ और बच्चो की सुरक्ष। को लेकर सभी तंत्र और संगठन के साथ मिलकर एक रणनिती बनानी होगी । 3) सभी वर्ग के लोग शिक्ष। से जुड सके ईस पे एक नया कदम लाना होगा। 4) जिन क्षेत्र में बिजली,  पानी से लोग वंचित रह गये है उन तक जल्द से जल्द बिजली,  पानी पहोचायेगे।  5) जो युवा बेरोजगार है, वो रोजगार से जुड़े  उस दिशा मे भी नयी सिस्टम तैयार करनी होगी।  6) एक ऐसी सिस्टम तैयार करनी होगी जिससे करप्शन खत्म हो और किसीभी नागरिक को काम करवाने के लिए  रिश्वत देनी ना पडे और कोई परेशान करना सके।   7) शिक्षा स्तर में बदलाव जरुरी है जैसे पढाई में कुछ बदलाव, खेल और सभी क्षेत्र के लिए बच्चों को तैयार करना । युवा जब पढेगा आगे बढेगा तभी तो देश आगे बढेगा।  8) आखिर में इतना ही  की जो करना है ईमानदारी से और देश के लिए करना है,  और अपने लोगो के लिए करना है,  जनता से बडा आखिरकार कोई नहीं  होता,  वो है तो उनसे हम है।  जय हिंद, जय भारत।  भारत माता की जय।  जय श्री राम।