Your Profile is 100% Completed

Akshat Mittal


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Sitapur
Education Detail: Pursuing BJMC
Profession Detail: Former Youth Parliamentarian (Dainik Jagran)
Criminal Case: No
Income:
Total Votes: 39

Manifesto


 

1-    प्रत्येक लोक सभा में एक सांसद जन सुविधा केंद्र बनाया जाएगा, जो सुबह 9:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनने और उसका निराकरण स्थानीय सांसद द्वारा किया जाएगा.

2-    प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने एवं छात्रों को भारत के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों में एक पुस्तक ऐसी चलाई जाएगी जिसमें भारत के महान सपूत महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल इत्यादि के जीवन के बारे में बताया जाएगा.

3-    प्रत्येक पांच जिले में से एक में तकनिकी सुविधायों से लैस अस्पताल बनाए जाएंगे जिसमे गरीबों के लिए व्यय सामान्य लोगों से 70 प्रतिशत कम होगा.

4-     स्वरोजगार के लिए हर प्रदेश में प्रधानमंत्री नदी विकास योजना का आरम्भ किया जाए, जिसके चलते नदियों के देश भारत की नदियाँ तो साफ़ हो ही जाएँगी साथ ही में युवाओं को रोजगार देने वाली एक संस्था का भी गठन हो जाएगा.

5-    शिक्षा हेतु लिए गए क़र्ज़ की ब्याज दरें घटाई जानी चाहियें.

6-    हर गरीब के घर बिजली पानी चूल्हा जैसी मुख्य सुविधाएँ होनी ही चाहियें.

7-    किसानों को खाद के साथ साथ गोबर से खेती के फायदे भी बताएं जाएंगे.

8-    सिंचाई के लिए बिजली 50% तक कम दामों पर किसान को उपलब्ध कराई जाएगी.

9-    माध्यम वर्गीय परिवारों को उनके होम और ऑटो लोन के ब्याज दरों में 1% की राहत मिलेगी.

10-                       ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जिससे 2024 तक भर बेरोजगारी मुक्त हो जाए.