Manifesto
1. गैर जातिवाद राजनीति और वैकल्पिक राजनीति की शुरुआत। 2.भागलपुर में विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थान का निर्माण (प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, विश्वविद्यालय)। कुल 1512 गांव में सरकारी स्कूलों का निर्माण, शिक्षा बिल्कुल मुफ्त। योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति। 3. कुल 242 पंचायतों में पांच सितारा सरकारी अस्पतालों का निर्माण, दवाइयां बिल्कुल मुफ्त। हर पंचायत में 1-1 एंबुलेंस की मंजूरी। 4. कृषि इलाकों में आधुनिक सिंचाई की स्थापना, हर गांव में कृषि भवन का निर्माण, जहां हर फसल के लिए खाद न्यूनतम राशि पर उपलब्ध होगी। जुताई, बुनाई, कटाई की पूरी वैज्ञानिकी जानकारी मुफ्त। सिंचाई से जुड़ी हर समस्या का समाधान। 5. रोजगार हेतु हर पंचायत में लघु उद्योग की स्थापना। स्वरोजगार के लिए प्रेरणा तथा राशि के सहयोग की व्यवस्था। 6. हर गांव तथा हर शहर में पानीघर तथा बिजली घर का निर्माण जहां शुद्ध पानी और 24 घंटे बिजली की सुविधा का प्रबंध 7. हर गांव और हर शहर में विश्वस्तरीय पुस्तकालय का निर्माण। 8. गांव और शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए वृक्षारोपण की शुरुआत। बड़ी संख्या में पार्क का निर्माण। 9. गांव तथा शहरों में बेहतर सड़कों का निर्माण। यातायात सुविधा के लिए सामूहिक एसी तथा वायु अप्रदूषण रहित बस की शुरुआत। हर 2 किलोमीटर पर बस स्टैंड का निर्माण। 10. शहरों तथा गांव के स्वच्छता के लिए पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाना तथा बड़ी संख्या में कूड़ेदान की व्यवस्था, सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करना।