Your Profile is 100% Completed

Ajay Pandey


State: Delhi
Loksabha Seat: East Delhi
Education Detail: B. A.
Profession Detail: Blogger
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 0

Manifesto


1. भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए सभी सभी वर्ग व धर्म के लोगों के लिए ताकि देश में बेरोजगारी, मंहगाई से निजात मिले क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो जनसंख्या विस्फोट बहुत घातक हो सकता है इसलिए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना आवश्यक है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध हो सके और 2. दूसरी बात यह है कि एक देश एक कानून होना चाहिए ये नहीं कि सिविल केस में IPC और क्रिमिनल केस में शरिया कानून या अन्य धर्म के सुविधा अनुसार हो UCC कानून भी बनना आवश्यक है जिससे समाज सुदृढ़ हो सके और समाज से बुराइयों का अंत हो जाए समाज सुदृढ़ तभी हो सकता है जब समाज के जागरूक होंगे और समाज को जागरूक करने में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए हिंदू धर्म में भी सामाजिक बुराइयाँ थी पर हमारे समाज में कुछ ऐसे महापुरुष हुए जो बाल विवाह, सती प्रथा बहुविवाह का अंत किया था 3. दलहित से ज़्यादा राष्ट्रहित कई जज्बा होना चाहिए राष्ट्र सर्वोपरि है राष्ट्र से हम सब है और हम सबसे ही राष्ट्र है इसलिए हम लोगों को राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर तटस्थ रहना चाहिए कि राष्ट्र की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो राष्ट्र से हमारा अस्तिव है राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी रोज़गार व अन्य संसाधन मिलना संभव है 4. देश से भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए घूसखोरी हमारे देश व समाज को दीमक की तरह चाट रहा है आप कहीँ भी किसी भी काम के लिए जाएंगे तो बिना घूस दिए काम होना सम्भव नहीं है 5. सरकारी नौकरी से आरक्षण भी खत्म होना चाहिए आरक्षण ऐसा जंग है जो धीरे धीरे देश को खोखला कर रहा हैं युवाओं में आलस पैदा कर रहा है जिससे युवा वर्ग कमजोर हो रहा है और जिन युवाओं में प्रतिभा है वो आरक्षण की वजह से उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते हैं अगर सरकार को आरक्षण देना है तो स्कूल की फीस माफ करे पुस्तकें फ्री में दी जाए जिससे युवाओं में मेहनत व परिश्रम करने ललक बढ़े