Manifesto
1*Strong basic education system 1*मजबूत प्राथमिक शिक्षा प्राणली देना A*आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर शिक्षा को रोचक बनना B*बेसिक concept को अच्छे से समझाना सिखाना ताकि भविष्य मे छात्र घबराए ना और competition ने फाइट कर सके. D*नैतिकता और सामाजिकता की जानकारी देना E*schools के infrastructure बेहतरीन करना, तकनीकी देना. 2** हार घर को पक्की सडक से जोड़ना 3*पीने का पानी उपलाबध कराने की स्थाई व्यवस्था बनाना 4*किसानों का आर्थिक विकास करना ताकि वो देश को अनाज देते रहे A* किसानों को असानी से सिचाई के लिए पानी उपलाबध कराना B*खेती से जुड़ी हर प्रणाली को सरकारी खर्चे से किसानों को देना और बाद में सब्सिडी प्रदान करना होगा C*किसान कार्ड होने पर उन्हे डीजल सस्ते दामों मे उपलाबध कराना D*किसानों को लोकल मंडी होना ताकि उनका ट्रांसपोर्ट कॉस्ट कम हो सके 5*सिटी के रोड कॉरिडोर निर्माण करना ताकि कम समय मे यात्रा पूरी हो A*बाईपास बनना B*गन्दा पानी निकालने के लिए सीवर लाइन का निर्माण करना C*अतिक्रमण हटाना D*पेड़ एवं पौधे लगाना रोड के किनारों पर E*छोटे व्यापारियों और रेडी वालों के लिए चौपाटी का निर्माण करना. F*सिटी मे पार्किंग सुनिक्षित करना और उसका शक्त नियम बनना 6*सिटी मे और गाँव से स्त्रियों के लिए सरकारी transportation सिस्टम्स बनाना. 7* मजदूरों के लिए सरकारी और प्राइवेट काम उपलाबध कराना उसके लिए सहायता केंद्र खोलना. 8*आदिवासी पिछडे वर्ग को दिए जा रही है सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना और सुनिक्षित करना की लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलता रहे, इसके लिए समय समय पर निरीक्षण किया जाना. Note*ये बुनियादी व्यवस्थाओं का आंकलन है.