Manifesto
मकसद आजादी आजादी हमारे सांसदो की आजादी चाहिए दल बदल कानून ने उन्हें गुलाम बना दिया मेरे जीने का मकसद सिर्फ एक है मेरे देश के सांसद भवन में बैठे सांसदों को गुलामी से आजादी दिलाना है मैं अपना वोट देने के लिए आजाद हूं क्या मेरे देश के सांसद भवन में बैठे सांसदों को अपनी मर्जी से किसी भी कानून के लिए वोट देने के लिए वह आजाद हैं नहीं क्योंकि चंद्र पार्टियों के आलाकमान के वह गुलाम है अगर वह अपनी मर्जी से देश में किसी भी कानून बनाने के लिए अपना वोटिंग करता है अपनी पार्टी के आलाकमान के विरूद्ध जाकर तो उसकी संसद सदस्यता खत्म हो जाती है तो देश में ऐसी पार्टियां 15 से 20 होंगी जो हमारे सांसद भवन में बैठे सांसदों के इस लोकतंत्र देश में गुलाम बना के रखा है जमानत जप्त होने वाले कैंडिडेट को इलेक्शन लड़ने से रोक कर खर्च में कमी लाना