Manifesto
भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को प्रथम प्राथमिकता । कोई भी इंसान देश मे भूखे ना सो पाए , किसी भी इंसान को सर पर छत की चिंता ना हो यह सुनिश्चित करना । जनसंख्या नियंत्रण कानून व एक देश एक कानून को पारित कराना । सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के मौके कितने बन रहे हैं और कितने लोगों को रोजगार मिला इसका पारदर्शी डेटाबेस तैयार कराना । कृषि को उद्योग का दर्जा देना किसानों के फसल का उचित msp तय करना जिससे आत्महत्या की समस्या का स्थायी निदान निकले । जल संरक्षण के बेहतर उपाय करना ! देशहित के मुद्दों पर कठोरतम कानून व देशद्रोह के मामले में फांसी का प्रावधान करना हर वोटर को एक निश्चित रक़म तय करना , ताकि हर कोई वोटिंग को प्रेरित हो और उसे अपने वोट का महत्व पता चल सके । हर तरह की सब्सिडी को ख़त्म कर देना । आर्थिक अपराध और बड़े बड़े कर्जखोरों से शीघ्र वसूली और देश छोड़कर भागने की स्थिति में वापस लाकर मृत्युदंड सुनिश्चित करना । राजनीति में कम से कम ग्रेजुएट की डिग्री के बगैर चुनाव लड़ने पर रोकने सम्बन्धी कानून पास कराना ।