Manifesto
सामान्य जनकल्याण : प्रत्येक घर तक पीने योग्य स्वच्छ जल मुहय्या कराने की व्यवस्था (प्राथमिकता)। स्वास्थ्य क्षेत्र में नवीनीकरण और उचित व्यवस्था का प्रबंध ( सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, व उनकी स्तिथि को सुधारना) सुरक्षा : शहर में महिलाओं की सुरक्षा के लिये कानूनी तौर पर विशेष प्रबंध। शहर के हर गर्ल्स कॉलेज के बाहर सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध। शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए नया विज़न। शिक्षा : सरकारी शिक्षा संस्थानों पर विशेष रूप से ध्यान (स्वच्छता, अच्छे खाने का प्रबंध, भ्रष्टाचार मुख्य व्यवस्था, कानूनी संरक्षण) रोजगार : युवाओ के लिये उनकी योग्यता के आधार पर शहर में ही रोजगार दिलाने का प्रयास। योग्य किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए विशेष प्रबंध व विशेष सुविधाओं की व्यवस्था। बुनियादी विकास : शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण, रात में सड़कों पर रौशनी के लिए स्ट्रीट लाइट्स का प्रत्येक सड़क पर होने का प्रबंध। सरकारी विभाग की प्रत्येक इमारत में स्वच्छता और नवीनीकरण की दिशा में कार्य करना। सामाजिक विकास : राष्ट्रीयता की भावना को साम्प्रदायिकता से ऊपर लाने का पुरजोर प्रयास व माहौल। लैंगिक भेदभाव करने वालों पर ठोस कार्यवाही। प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओ की बड़ी हिस्सेदारी के लिए जागरूकता और पुरजोर प्रयास। जातिवाद को प्रश्रय न मिलने देने के लिए अच्छे माहौल को बनाने की कोशिशें। सरकारी क्षेत्रों में गरीबों की पहुंच पर पूरा जोर तथा सरकारी क्षेत्रों को भ्रष्टाचार मुक्त करने के मजबूत प्रबन्ध। जनमानस से सामान्य नागरिक की तरह संवाद/मुलाकात के लिए हर समय तत्पर।