Your Profile is 100% Completed

Abhinay Rajput


State: Bihar
Loksabha Seat: Maharajganj
Education Detail: Graduation
Profession Detail: Public Relations Manager
Criminal Case: No
Income: Above 10 L
Total Votes: 784

Manifesto


महाराजगंज लोक सभा के लिए मैनिफेस्टो A) शिक्षा के क्षेत्र में: हमारी शिक्षा व्वस्था दुनिया की सबसे विशाल व्यस्था हैं सिर्फ चीन की शिक्षा व्यस्था ही इसकी तुलना में रखा जा सकता हैं. भारत में पहले से 12वी कक्षा तक के 15 लाख से ज़्यदा स्कूलों में करीब 25 करोड़ विद्यार्थी पढ़ते हैं. हमारी उच्च शिक्षा व्यस्था भी दुनिया में दूसरे नंबर पर आती हैं. 903 विशवविधालय और 45 हजार कॉलेजो में करीब 3 .6 करोड़ युवा अध्धयनरत हैं. इस तरह से 29 करोड़ बच्चे और युवा सीधे तौर से शिक्षा से जुड़े हैं यह सभी हर रोज कुछ उम्मीदों और संकल्पो के साथ स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाते है. यूनिवर्सिटी: जेपी यूनिवर्सिटी: The JP University Senate on Wednesday recommended a deficit budget of Rs 566.12 crore for the 2019-20 fiscal (28 फ़रवरी 2019), मौजूदा वीसी ने माना की जब 2017 में ज्वाइन किए उसके पहले कई सालो एग्जाम नहीं हो रहे थे. आपको बता दिया जाये की इन कॉलेजो के प्रोफेस्सर और डीन की सैलरी लाखो में होती है उसके बाद भी हालत बहुत ख़राब हैं.  1) किसी भी यूनिवर्सिटी के काम के लिए छात्रों को बार- बार न बुलया जाये। अगर इस तरह परेशान करता कोई कर्मचारी पकड़ा जाये तो उसकी सैलरी से पैसा कटा जाये.  2) समय सारे  सत्रों का एग्जाम हो अगर कोई सत्र में देरी होती है तो मौजूदा डीन को हटा दिया जाये.  3) छात्रों के शिकायत के लिए अलग विभाग होना चाहिये जो सीधे सांसद को रिपोर्ट करें।  कॉलेज के लिए:  आज कॉलेज की स्थिति के बारे में सभी परिचित है और इस परिस्थिति से युवा काफी परेशान भी है. महाराजगंज लोकसभा पढ़ने वाले निम्लिखित कॉलेज है:  4.) सिर्फ एग्जाम दिलाने और फॉर्म भरने के लिए कॉलेज नहीं होना चाहिए उसमें सिख्सा स्तर हमेशा आगे बढ़ता है इसकी व्यस्था होनी चाहिए.  5.)सारे कॉलेज में नियमित रूप से क्लासेज हो और लड़कियों के आने जाने की लिए बस की व्यस्था हो.   प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल  और हाई स्कूल के लिए हमरी मांग: 6.)  माध्यन भोजन में सुधार  7.)  सर्वशिक्षा अभियान के तहत चुने गए शिक्षक जो पात्रता परीक्षा में फेल हो गए थे उन्हें निष्कासित कर नये शिक्षकों की नियुक्ति की जायें  )स्कूल की नियमित  मॉनिटरिंग होनी चाहिए तथा स्कूलों में लैब तथा लइब्रोरी की सुचारु रूप से व्यवस्ता होनी चाहिए  B) स्वस्थ के क्षेत्र में: 8.) छपरा, सिवान और महाराजगंज तीनो के बिच में एक pmch ,के अस्तर का एक हॉस्पिटल खुलना चाहिए  9.) ब्लॉक अस्तर पर एम्बुलेंस की सुचारु व्यवस्ता होनी चाहिए  10.) ब्लॉक  हॉस्पिटलों में नियुक्त डॉक्टरों की उपस्थिति की निगरानी होनी चाहिए  11.) डॉक्टरों के फ़ीस पर लगाम लगाना  C) यातायात के क्षेत्र में:  12) हरेक ब्लॉक से पटना के लिए एक सरकारी बस की व्यवस्ता  होनी चाहिए और किराये की नियमित निगरानी होनी चाहिए  13.) दिल्ली ,मुंबई और कोलकाता जैसे शहरो में जाने वाली ट्रेने काम से काम सप्ताह में एक दिन महराजगंज मसरख नई रेल लाइन से हो कर गुजारनी चाहिए  D) खेती के क्षेत्र में:  14 ) नीलगाय और जंगली सुअरो से होने वाले फसल नुक़्सानो के समाधान के लिए उपाए करना  15 ) धन,गेहू और मका के अलावा दूसरे फसलों की खेती के लिए सॉइल जांच कर  के व्यवसायिक खेती के बारे में भी लोगो तक जानकारी पहुंचाई  जाये  16 ) किसानो को गन्ने के पैसे  सही समय पर भुक्तान हो  17 ) खाद बीज सही समय पर सभी किसानो उप्लब्ध कराया जाये  18 ) बढ़ और सुखार के पैसे  सभी किसानो को सही समय पर भुक्तान  हो    E) सेना के लिए: बिहार रेजिमेंट, दानापुर  हमारे क्षेत्र के युवओं में सेना के प्रति लगाव है और सेना के भर्ती में जाने जज्बा भी किसी भी मामले में काम नहीं है. हम सेना में भर्ती होने वाले युवओं के तरफ से यह माँग करना चाहते हैं:  19 ) लोकसभा स्तर पर सेना फंड का गठन होना चाहिए। जिससे किसी भी अनहोनी पर उनको तत्काल आर्थिक मदद मिल सके.  20 ) सेना में भर्ती शिविर की संख्या बढ़ना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए    F) रोज़गार के निर्माण: 21 ) पर्यटन क्षेत्र का बढ़वा देना चाहिये जिससे रोजगार का सृजन सके  22. ) कॉल सेंटर, ऑनलाइन मार्केटिंग, इलेक्ट्रॉनिक हरवारे मैनुफैक्टरिंग पर धयान देना होगा.  23. ) हस्तकला क्षेत्र का निर्माण होना चाहिए।  24. ) सूक्षम और लघु उद्योग का बढ़वा    G) बेटियों के स्वाभिमान: बोर्ड एग्जाम से लेकर, कम्पटीशन के एग्जाम तक बेटियों ने हमारा नाम ऊपर किया है, परन्तु आज भी वह मुख्य धरा से बहुत दूर है इसी लिए  हक़ के लिए हमारी मांग है : 25  80 % प्रतिशत से जयदा मार्क्स लेन वाली लड़कियों को सांसद निधि से पुरे देश का भर्मण करना, जिससे उनके मनोबल में बृद्धि हो. 26) 10 वी के बाद जो भी लड़किया आगे पढ़ना चाहती उनको स्कोलरशिप और शिक्षा लोन की व्यस्था  27.) दहेज उन्मूलन के लिए सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा बेटियों को रोजगार से जोड़ना बहुत जरुरी हैं।  28 ) इस देश के आगे बढ़ना है तो हमारा मांग है की इस विशाल जनसख्या को रोकने के लिए उपाय या कानून लाना। 29) रोज़गार के लिए राष्ट्रिय स्तर बहस करना  30) बिहारियों से दूसरे राज्यों में हो रहे भेदभाव का विरोध करें। पार्टी से बड़ी अपनी जनता का ख्याल रखे.