Manifesto
Employment-2022 तक देश की बेरोज़गारि समस्या को खत्म करने का शत प्रतिशत प्रयास । महिला शसक्तीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा । किसानों को 0% ब्याज पर ऋण की व्यवस्था ,समर्थन मूल्य मैं वृद्धि से किसानों की आय बढाने का कार्य करेंगे। देश में IIT,IIM ,AIIMS की संख्या बढ़ाने का कार्य। ग्रामीण शिक्षा मै सुधार किया जायेगा जमीनी लेवल पर स्कूल और कॉलेज में सुधार,शिक्षा के लिए अलग से बजट पेश किया जायेगा । हाई स्किल प्रोग्राम चालू किये जायेंगे स्कूलों और कॉलेज मैं, चीन और जापान की तर्ज़ पर लागु किया जायेगा। Tourism के क्षेत्र में भारत दुनिया को अपनी और आकर्षित करेगा, भारतीय संस्कृति और धरोहर को सहेजने के लिए नीतिया बना कर लागु किया जायेगा। जिससे टूरिज़म को बढ़ावा मिले । 100% FDI policiy लायी जायेगी। रेलवे मैं आधुनिकता को बढ़ावा , पुराने रेल डिब्बे हटा कर नए इनटीग्ररेटेड डिब्बे लगाने का कार्य किये जायेंगे इनके लिए देश में अलग अलग जगह नई और कोच फैक्ट्री लगायी जायेगी। 2022 तक रेल कोच बदल दिए जायँगे। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के लिये जमीनी लेवल पर लोगो को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा इसके लिए गांव गांव में लोगो को मोबाइल टेक्नोलॉजी से जोड़ने की लिए स्किल प्रोग्राम आयोजित किये जाये तथा सर्वे करवा कर जिन के पास फ़ोन नही हैं उसे दिए जायँगे। सरकार हर योजना के लिए जनता से सीधे जुड़ने का प्रयास करेगी। डिफेंस के क्षेत्र में DRDO को मेक इन इंडिया के प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा । भारत को विकसित देशो मैं शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास। भारत मैं लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा बुनकर और हथकरघा , मध्यम लघु उधोगो को ऋण की व्यवस्था 0% ब्याज पर और ऐसे प्लेटफार्म सेट करेंगे जिस से भारत के बाहर इन प्रोडक्ट को निर्यात कर सके। सामुदायिक स्वास्थय केंन्द्रो का आधुनिकीकरण किया जायेगा अस्पताल में बेड की की संख्या बढ़ाई जाएगी । गाँवो को आधुनिक किया जायेगा ,आदर्श ग्राम बनाया जायेगा।