Manifesto
1.ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना। 2.शहरों में अस्वच्छता और अशुद्ध पेयजल की समस्या से मुक्ति। 3.शहरों में सार्वजनिक स्थानों पर पुरुष और महिला शौचालय की सुविधा प्रदान करना। 4.ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान उपलब्ध कराना। 5.शहरों में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना करना। 6.महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करना। जैसे-निःशुल्क ताईकाण्डो की शिक्षा। 7.क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु समग्र समाज का सहयोग लेना। 8.सामाजिक और सांस्कृतिक अधिष्ठान समय-समय पर आयोजित करना। 9.कृषि क्षेत्र में प्रगति हेतु विभिन्न कृषि-कार्यक्रम आयोजित करना। 10.निर्जन स्थानों पर पेड़ लगाकर "वन स्वराज' की संकल्पना को मजबूत करना। 11.अति पिछड़े क्षेत्रों का चयन कर उनके प्रगति हेतु विशेष प्रकल्प खड़ा करना। 12.कुटीर उद्योग स्थापित करना।