Your Profile is 100% Completed

Aaditya Pandit


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Aligarh
Education Detail: B.A.L.L.B
Profession Detail: Social worker
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 811

Manifesto


1- हमारा उद्देश्य भारत में शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकना होगा सभी कान्वेंट स्कूलों को सरकारी स्कूलों के साथ सम्बद्ध कर व उनसे करार करके निश्चित धनराशि मासिक सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जिससे कि भारत के प्रत्येक तबके के छात्र-छात्राओं को समान शिक्षा मिलेगी भारत में शिक्षा का स्तर बढ़ने पर शीघ्र ही तरक्की के मार्ग प्रशस्त हो सकेंगे । 2- देश के प्रत्येक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 8 से 12 तक सेक्स एजुकेशन को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का प्रावधान अतिशीघ्र लागू करेंगे । 3- देश के समस्त सरकारी संस्थानों से दलाल नामक शब्द को पूर्णत समाप्त करेंगे  4- भारत की हज़ारों वर्ग किलोमीटर की भूमि जिस पर पड़ोसी देशो का कब्ज़ा है उसे वापस लेने  हेतु ठोश कदम उठाएंगे । 5- भारत की सेना को खुला आदेश होगा बिना सरकार के आदेश के ईंट का जवाब पत्थर से दे सके । 6- भारत  के अंदर समस्त सरकारी नौकरियों की आवेदन शुल्क को 50 रुपये निर्धारित करेंगे । 7- अपराध को रोकने के लिए प्रत्येक थानों में 1 विशेष टीम गठित करने का प्रावधान बनाएंगे जिसका कार्य सादा कपड़ों में रहकर क्षेत्र की देख रेख होगा । 8- महिलाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रत्येक गांव ,मोहल्लों ,सेक्टर स्तर पर सरकारी संस्थानों में  प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन सुबह अथवा शाम को प्रशिक्षित महिला द्वारा नियमित क्लास दी जाएगी । 9- कश्मीर से धारा 370 को तुरंत हटाएंगे जिससे कि कश्मीर में व्याप्त आतंकवाद को समाप्त किया जा सके और भारत के अन्य राज्यों के लोग भी वहां पर घर बना सकें और वहाँ का माहौल भी 'भारतीय' हो सके। 10- केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से विशेष टीम का गठन किया जायेगा जो देश के किसी भी हिस्से में जाकर हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को परखने व औचक निरीक्षण करने का काम करेगी । 11-जन संख्या नियंत्रण कानून लाएंगे जिससे कि बढ़ती जनसंख्या पर काबू पाया जा सके और देश के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित व प्रशिक्षित बनाने में मदद मिले   12- कक्षा 12 वीं तक कि शिक्षा को पूर्णतयः मुफ्त करने का काम करेंगे । 13- किसानों को ग्राम पंचायत स्तर परनफसलों की सुरक्षा और उपज में बढ़ोतरी व जैविक खेती के उपयोगों के लिए महीने में 3 दिन प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा । 14- जिनके पास घर नही है ऐसे देश के प्रत्येक परिवार को 1 वर्ष के अंदर उसे अपना घर देंगे । 15- वर्तमान प्रदूषण को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों को पेड़ लगाना अनिवार्य करेंगे जिससे कि बढ़ते प्रदूषण में कमी आये और साथ ही देश के सभी नागरिकों को पर्यावरण बचाने हेतु प्रेरित करेंगे । 16- शराब की क़ीमत को 5 गुणा करेंगे जिससे की नशा करने वालों की संख्या में कमी आये और सरकारी कोष में जो उससे बढ़ोत्तरी हो उसे शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगाया जा सके । 17- उम्र 0 से18 वर्ष व 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का इलाज बिल्कुल मुफ्त कराएंगे । 18- एक 'सेवार्थ' नामक कोष की स्थापना करेंगे जिसमे देश का कोई भी नागरिक कितना 1 रुपये से लेकर अपनी इच्छानुसार दान कर सकता है उस कोष से सिर्फ शहीद सैनिक परिवारों की मदद की जाएगी । 19- समस्त अर्धसैनिक बलों  के जवानों को भी मरणोपरांत शहीद का दर्जा देंगे । 20- सभी सरकारी रिक्तियों को 1 माह में भरेंगे साथ ही प्रतिवर्ष 50 लाख युवाओं को रोजगार देंगे । 21- 20 लाख तक की सालाना आय वाले समस्त छोटे उधोगों को जी०एस०टी० मुक्त करने का प्रावधान शीघ्र लागू कराएंगे । 22- सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से नॉर्मलाईजेशन  को समाप्त कर पारदर्शिता का प्रावधान करेंगे । 23- महिलाओं के लिए प्रत्येक क्षेत्र में 33% आरक्षण लागू करेंगे । 24-वीर भगतसिंह सुखदेव व राजगुरु को संविधान में संशोधन कर शहीद का दर्जा देंगे । 25- देश के आम व्यक्तियों के करों की मद से संचालित शिक्षण संस्थान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सरकारी आरक्षण पद्धति लागू करेंगे जिससे कि सभी धर्मो के छात्र समान रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें । 26- समस्त सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों के वेतन से 1 प्रतिशत की कटौती अनिवार्य करेंगे जो कि देश के रक्षा बजट में प्रयोग में लाई जाएगी । 27 - देश के समस्त राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की पुलिस बल को उनके सहयोग से सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देने का प्रावधान लागू करेंगे ।