Manifesto
महिलाओं की सुरक्षा, देश में महिला पुलिस बल की संख्या पचास फ़ीसदी तक करना। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन। राजनीति में आधी आबादी की संख्या पचास फ़ीसदी सुनिश्चित करना। जलवायु और पर्यावरण प्रदूषण को से देश को बचाना सबसे पहली प्राथमिकता। ग़रीब, मजदूर को मुफ़्त मे पैसे नहीं, उन्हें उनकी क़ाबलियत के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराना। 25 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों के हाथ में रोजगार हो। इस दिशा में कार्य किया जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, और शिक्षा ग़रीबो तक पहुँचें इसके लिए कानून बनाया जाए। शिक्षा प्रणाली में बदलाव, अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में कार्य, बाल मजदूरी जड़ से ख़त्म करने की मुहिम। सभी को पक्का आवास। उच्च शिक्षा को सस्ता बनाने की दिशा में काम । आरक्षण पद्धति की समीक्षा और नए सिरे से उसको लागू करना। राजनीति से अपराधियों को दूर करने के लिए कानून लाया जाए। वृद्ध जनों के लिए मासिक पेंशन। गऱीबी को समूल नष्ट करने की दिशा में व्यापक कार्य।