बेहतर शिषा ही बेहतर समाज का निमाण कर सकती है। बुनियादी सुविधाऐं जिस पर हर मनुष्य का अधिकार है, जैसे रोटी, कपडा़, मकान, और इस से थोडा़ सा आगे स्वस्थ शरिर, स्वच्छ जल, रोगमुक्त वातावरण। समाज के हर वर्ग तक सरकार की पहुंच। लोगो मे नेताओं के प्रति उदासिनता को समाप्त करना। बातों से यादा काम।